कांग्रेस की वन अधिकार यात्रा पहुंची अनूपपुर हुआ स्वागत publicpravakta.com


कांग्रेस की वन अधिकार यात्रा  पहुंची अनूपपुर हुआ स्वागत


अनूपपुर :- वनवासियों को वन अधिकार व अधिनियमों के तहत लाभ दिलाने के मकसद से कांग्रेस ने तीन संभागों जबलपुर, रीवा व शहडोल में वनाधिकार यात्रा निकाली है। पांच सितंबर को छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा शुरू की गई यह यात्रा   मंगलवार  12 सितम्बर को अनूपपुर पहुंची। जहाँ कांग्रेस जिला अध्यक्ष  रमेश सिंह की अगुवाई में यात्रा का जमुड़ी तिराहे में यात्रा का जोरदार स्वागत  प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ  डॉक्टर एस पी एस तिवारी, व यात्रा संयोजक एडवोकेट आशीफ इकबाल खान का फूल मलाओ  से  किया गया  इस मौके पर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष मयंक  त्रिपाठी त्रिपाठी, अनूपपुर ब्लॉक अध्यक्ष वेदक पटेल, अहसान अली, राम सजीवन  गौतम, मनीष  भोजवानी, निरंजन  सिंह, नजीर  अहमद, आदि उपस्थित रहे, यात्रा के स्वागत के उपरांत ग्राम जामुडी मे सभा  का आयोजन  किया गया  जिसके बाद  यात्रा  जिला कांग्रेस कार्यालय अनूपपुर पहुंची जहाँ कांग्रेस नेता व पदाधिकारियों ने वनाधिकार यात्रा की जानकारी दी। इस अवसर  पर  वासुदेव चटर्जी, लक्ष्मण राव, पार्षद दीपक शुक्ला, उमेश राय , तौहीत खान बाबा, अजय दास आदि उपस्थित रहे |

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget