पांच हाथियों का समूह बड़हर गांव के पहाड़ में खेतों में नष्ट कर रहे हैं धान की फसल publicpravakta.com


पांच हाथियों का समूह बड़हर गांव के पहाड़ में खेतों में नष्ट कर रहे हैं धान की फसल 


अनूपपुर :-  पांच हाथियों का समूह सोमवार की सुबह वन परिक्षेत्र अनूपपुर के बडहर बीट में कक्ष क्रमांक आर,एफ,387 सोढ़ी नामक मिश्रित प्लांटेशन जंगल के लेन्टना में पहुंचकर लेट कर,बैठकर आराम करते दोपहर मे बड़हर गांव के विभिन्न टोला-मोहल्ला में जाकर ग्रामीणों के खेतों एवं बांड़ी में लगी धान एवं मक्के की फसलों को अपना आहार बनाते हुए वर्तमान समय रात 9:30 बजे तक गांव के सेमरहा टोला के खेतों में खा रहे हैं आसपास के अनेको ग्रामों के ग्रामीण हाथियों को बडहर एवं अन्य ग्रामीण इलाके की आबादी से दूर ले जाने का पूरा दिन प्रयास करते रहे हैं जिससे आज हाथियों का समूह लगभग 3 किलोमीटर दूर जाकर पहुंचा है देर रात समूह किस ओर जाएगा या उनके चलने फिरने पर ही पता चल सकेगा इस बीच वन विभाग का मैदानी अमला हाथियों की निगरानी के साथ ग्रामीणों को विभिन्न तरह की हिदायत दे रहा है,हाथियों के समूह में दो मझोले हाथी दिन एवं वर्तमान समय तक आपस में सूढ एवं दांत मिलाकर खेल-कूद करते रहते हैं जो ग्रामीणों के लिए आकर्षण का विषय बना हुआ है वही दल का सबसे बड़ा कबरा कान वाला हाथी ग्रामीणों के नजदीक आने पर अक्सर अपने समूह की सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीणों को भागने-दौड़ने में लगा रहता है। वर्तमान समय तक स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है।

 हाथी विचरण क्षेत्र ग्राम बडहर से शशिधर अग्रवाल वन्यजीव संरक्षक,अनूपपुर*

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget