अपराधियों के लिए सुरक्षित शरण स्थली बना जमुना कालरी?
प्रशासन को सुध लेने की जरूरत
जमुना / बदरा :- अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी स्थित थाना भालूमाड़ा के अंतर्गत बड़ी कॉलोनी जमुना कॉलरी जो नगर पालिका पसान क्षेत्र के अंतर्गत आता है इन दिनों वह अपराधियों के लिए सुरक्षित शरण स्थली बनकर रह गया है जिससे निकट भविष्य में किसी अप्रिय घटना के घटित होने के अंजाम से इनकार नहीं किया जा सकता ज्ञात हो कि जमुना कॉलरी के आवासों में इन दिनों अधिकांशतः लोग कॉलरी को सेवा से सेवानिवृत्त होने के कारण अधिकांश कालरी क्वार्टर खाली और वीरान पड़े हुए हैं जिसका फायदा उठाकर विशेषकर बिहार झारखंड से लोग अपराध करके अपराधी वहां से भागकर जमुना कॉलरी के क्वार्टरों में प्रवेश कर निवास कर रहे हैं जिनके ऊपर जहाँ से आए हैं वहां पर कई मुकदमे दर्ज हैं या यह कहा जाए कि अपराधियों के लिए जमुना कॉलरी सुरक्षित शरण स्थली बना हुआ है ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पूर्व कोयलांचल नगरी पाली में झारखंड का एक गिरोह विस्फोटक सामग्री की बिक्री करते हुए एसटीएफ की टीम ने पकड़ा था जिसके तार पटाखा व्यापारी से लेकर झारखंड तक जुड़े हुए थे और पूर्व में मुंबई के शूटर को भी जमुना कॉलरी से मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार करके ले गयी थी और अभी हाल में ही बहुत चर्चित हत्याकांड जो कि पंजाब से जुड़ा हुआ था उसके हत्या में शामिल लोगों को जमुना काल्डी पकड़ने के लिए बाहरी पुलिस आई थी तब कुछ दिनों तक पुलिस की भूमिका सक्रिय रही और भय का वातावरण लोगों में था लेकिन वर्तमान समय में फिर से इस तरह के लोगों कि ना तो कॉलरी प्रबंधन सुन ले रहा है और ना ही पुलिस प्रशासन जबकि कॉलरी के क्वार्टरों में अवैध तरीके से झारखंड से आकर लोग निवास कर रहे हैं जिनका यहाँ पर कोई काम नहीं है स्थानीय जनों ने क्षेत्र के महाप्रबंधक हरजीत सिंह मदान और जिले के तेजतरार पुलिस अधीक्षक महोदय जितेंद्र पवार से मांग किया है कि इस तरह के लोग जो कॉलोनी के आवासों में अवैध रूप से कब्जा करके रह रहे हैं जिनका ना तो यहा कोई काम है और ना ही कॉलरी कर्मचारी है ना ही बिजनेसमैन है इनकी पहचान पत्र लिया जाए साथ ही थाने में इनकी मुसाफिर दर्ज करवाया जाए कि किस लिए कॉलरी में आकर रह रहे हैं और महोदय से निवेदन है कि वह पता प लगाएं कि कल क्वार्टर में किस अधिकार से रह रहे है और फ्री का बिजली पानी उपयोग कर रहे हैं कुछ बाहर से आकर जमुना कॉलरी के क्वार्टरों में निवास कर रहे लोगों का कहना है कि ये जहा से आए हैं उनके पास सैकड़ों एकड़ की जमीन के मालिक है 52 बीघा खेत में पुदीना बोआईला बा फिर भी जमुना कलरी में छिपे हैं यह गहन जांच का विषय है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि ऐसे लोगों की जांच पड़ताल समय रहते किया जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को अपराधिक तत्वों के लोग अंजाम ना दे सके और आमजन अपनी जिंदगी अमन चैन से गुजर बसर कर सके।
इनका कहना है
कॉलरी के क्वार्टरों में अवैध तरीक से बाहरी लोग और अपराधी रह रहे हैं तो हम उनकी जांच करेंगे और ऐसा कुछ है उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी
रामकुमार धारिया
थाना प्रभारी भालूमाड़ा