मप्र पटवारी संघ का हड़ताल जारी
जमुना कोतमा :- मप्र पटवारी संघ भोपाल के आह्वाहन पर तहसील इकाई कोतमा के सभी पटवारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं शासन द्वारा पटवारी संघ के मांगो को बार बार नजरअंदाज करने के बाद प्रदेश के सभी पटवारी लामबंद है व हड़ताल के लिए मजबूर हैं साशन के वादाखिलाफी के कारण मजबूरन पटवारियों को आंदोलन के लिए बैठनापड़ रहा है।
मप्र पटवारी संघ के प्रमुख मांगो में सबसे महत्वपूर्ण और विगत 28 वर्षों की मांग 2800 पे ग्रेड व पद्दोन्नति जैसे मांग सामिल है
मप्र पटवारी संघ तहसील इकाई कोतमा जिला अनूपपुर के तहसील अध्यक्ष श्री प्रणय पाठक व तहसील सचिव श्री प्रवीण तिवारी जी का कहना है कि जब तक शासन स्तर से हमारे मांगो पर विचार कर उन्हें पूरा नही किया जाता है तब तक पूरे प्रदेश स्तर पर ऐसे ही हम सभी पटवारी आंदोलनरत रहेंगे