तीन अलग-अलग घटनाओं में दो पुरुष एक महिला की मौत publicpravakta.com


तीन अलग-अलग घटनाओं में दो पुरुष एक महिला की मौत 


 अनूपपुर :-  कोतवाली थाना अनूपपुर में विगत दो दिनों के मध्य तीन अलग-अलग घटनाओं जिसमें सांप काटने से एक महिला,सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध एवं अज्ञात ट्रेन से टकराने में एक व्यक्ति की मौत हुई है घटना की सूचनाओं पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

 इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना के ग्राम परसवार के कोईलारी टोला निवासी लालदास कोल की 40 वर्षीय पत्नी विमला खोल जो रविवार की शाम घर के पीछे बाड़ी में दिशा-मैदान को गई रही तभी अचानक घास-चारा के बीच में घूम रहा जहरीला सांप ने पैर के पंजे में काट दिया जिसकी जिला चिकित्सालय लाने के पूर्व ही मौत हो गई दूसरी घटना अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम जमुडी में राजेंद्रग्राम से अनूपपुर की ओर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 65 जेड,ए,0230 से चालक बरनू पिता हिरवा सिंह गोंड 57 वर्ष निवासी ग्राम पिचरवाहीं थाना राजेंद्रग्राम अपने एक परिचित 60 वर्षीय भोमा सिंह पिता स्व,कानू सिंह के साथ आ रहा था तभी अनूपपुर की ओर से मुर्गी लादकर ले जा रहा पिकअप क्रमांक एमपी 65जी,ए, 2211 की ठोकर से 60 वर्षीय वृद्ध भोमा सिंह के सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने के कारण स्थल पर ही मौत हो गई तीसरी घटना बिलासपुर-अनूपपुर रेल खंड के मध्य छुलहा स्टेशन के पास खंबा नंबर 865/21-23 के मध्य रेलवे लाइन पार कर रहा 52 वर्षीय संतोष पिता स्व,रामदास विश्वकर्मा जो विगत 15-20 वर्षों से ग्राम सेन्दुरी एवं नगरपालिका अनूपपुर के तिपान नदी के पास स्थित कचरा घर के पास झोपड़ी बनाकर रह रहा था कि अज्ञात ट्रेन से टकराने के कारण सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने पर स्थल पर ही मृत हो गया,तीनों घटनाओं की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के शबों का पंचनामा एवं गवाहों के बयान दर्ज कार्यवाही कर रही है इस दौरान पिकअप वाहन को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने जप्त कर लिया है तथा आरोपी पिकअप चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget