निगवानी ग्रामीण क्षेत्र मे बिजली की लगातार कटौती से किसान और क्षेत्रवासी परेशान
कोतमा :- मध्य प्रदेश सरकार दावा है कि वह शहर से लेकर गांव तक 24 घंटे बिजली दे रही है लेकिन वही बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार बिजली की कटौती कर रहे है ऐसा ही मामला है विधानसभा कोतमा के अंतर्गत निगवानी ग्रामीण क्षेत्र का जहां लगभग सैकड़ो गांव निवासरथ है जहां आज किसान पानी के एक-एक बूंद के लिए तरस रहा है इतनी भीषण गर्मी है कि खेत सुख रहे हैं जहां पर पानी की पर्याप्त साधन है किसान चाहता है की फसल में पानी लगा सके लेकिन लगातार बिजली की कटौती से वह भी संभव नहीं है किसान दिन भर मजदूरी करने के बावजूद शाम को दो वक्त की रोटी खाने के साथ आराम करना चाहता है लेकिन भीषण गर्मी के साथ-साथ बिजली कटौती से उन्हें दो पल की नींद भी मुनासिब नहीं है किसान के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत लोग बिजली की कटौती से इतनी परेशान है कि लगातार लोगों की तबीयत खराब होते जा रही है 24 घंटे में मुश्किल से 12 से 15 घंटा लाइट ग्रामीण क्षेत्रों में दिया जा रहा है अधिकतम लाइट की कटौती रात को ही किया जाता है क्या नेताओं को चुनाव के समय ही ग्रामीण अंचल के वोटरों की याद आती है जबकि चुनाव पास में है इस भीषण संकट में नेताओं को ग्रामीणों का आवाज बनकर इस भीषण संकट में निजात दिलाना चाहिए लेकिन नेताओं को कहां खबर है उनको तो सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करनी रहती है ग्रामीणो का कहना है कि अगर दो-चार दिन के अंदर बिजली कटौती पर रोक नहीं लगी तो बिजली विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन ग्रामीण क्षेत्र की जनता करेगी जिसके समस्त जवाबदारी बिजली विभाग होगी