जन अभियान परिषद के नेतृत्व में नगर विकास प्रस्फुटन समिति पसान नवांकुर संस्था की सेक्टर स्तरीय बैठक संपन्न*
जमुना कोतमा :- आज दिनांक 08/09/23 वि.खं.अनूपपुर सेक्टर क्र.4 के ग्राम पंचायत चोड़ी में नवांकुर संस्था पसान,प्रस्फुटन समिति परामर्शदाता एवं सीएमसीएलडीपी छात्रों की उपस्थिति में सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे आगामी कार्ययोजना में चर्चा की गई, पेसा एक्ट पर योजना बनाई गई एवम मध्य प्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु प्रेरित किया गया एवम नशा मुक्ति अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन कर उपस्थित लोगो को नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नशा न करने एवं अन्य लोगो को भी समझाने हेतु प्रेरित किया गया एवं अंकुर अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर उनके सरंक्षण का संकल्प लिया गया।
आज के कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
आज के इस कार्यक्रम में परामर्शदाता शिवानी सिंह प्रस्फुटन समिति जमुना की अध्यक्ष पार्वती वर्मा ग्रां. वि.प्रस्फुटन समिति पोंडी,प्यारी न.2., भलवाही के सदस्य कार्यक्रम समन्वयक दशरथ सिंह msw प्रथम वर्ष छात्र जमाल हुसैन त्रिवेणी रामखेलावन ,ईश्वरी देवगन ,राज जायसवाल एवम Bsw प्रथम वर्ष छात्र मीना केवट, स्वाति गुप्ता स्थानीय लोगों की सहभागिता रही।