कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने ली जैतहरी ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की बैठक
अनूपपुर :- आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष रमेश सिंह बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में जुटे हुए हैं । एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिन रात काम करता है, इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए कार्यकर्ताओं को बूथ सेक्टर पर काम करने के निर्देश गत रविवार को हुई जैतहरी ब्लॉक के मंडलम सेक्टर बूथ कार्यकर्ता की बैठक मे जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने दिए।
रविवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा अनूपपुर विधानसभा के अंतर्गत जैतहरी ब्लॉक में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, राम अग्रवाल, मनोज बिलैया, सिद्धार्थ सिंह राजा, विष्णु राठौर आदि ने मंडलम, सेक्टर व बूथ कार्यकर्ताओं को अपने अपने बूथ सेक्टर पर काम करने निर्देश दिए।
साथ ही कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने संगठन की मजबूती को लेकर सभी मंडलमों सेक्टरों में बैठक आयोजित करने की बात कही है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ हमें विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जीत के साथ कमलनाथ सरकार बनानी है।
जैतहरी ब्लॉक अध्यक्ष ने अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्तागण शामिल रहे