नवोदय विद्यालय अमरकंटक में मनाया गया हिंदी दिवस publicpravakta.com

 


नवोदय विद्यालय 
अमरकंटक  में मनाया गया हिंदी दिवस 


श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक मे विद्यालय के प्राचार्य एच.के.मीना के मार्गदर्शन व नेतृत्व में हिन्दी दिवस(14/09/23) का सफल आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर प्राचार्य महोदय द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर 'हिन्दी पखवाड़ा' कार्यक्रम की पारंपरिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्राचार्य महोदय का स्वागत विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डाॅ ए के शुक्ला द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया। विद्यालय की हिन्दी शिक्षिका श्रीमती  मनोरमा कौशल द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के हिन्दी शिक्षक अतुल सिंह द्वारा राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई गई । शुभारंभ समारोह पर अतंर्सदनीय काव्य पाठ प्रातियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रत्येक सदन से दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतिस्पर्धा के निर्णायक मंडल मे आशीष कुमार, अंबिका राय और भाग्यश्री साहू सम्मिलित हुए। माननीय प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम उपरांत आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन प्रदान किया तथा हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह पर विजेताओ को पुरस्कृत करने की घोषणा की। विद्यालय के हिन्दी प्रवक्ता एस के सोनी द्वारा नवोदय विद्यालय समिति के आयुक्त महोदय के संदेश का वाचन किया गया तथा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रा एवं शिक्षकगण डी एस सेंगर,कृष्ण कुमार, दुर्गेश चन्द्रा, महेश्वर द्विवेदी,राजीव झा, शेख वाहिद, आर.के.सिंह, मुक्ता सरीन, रेणु मर्सकोले,एच पी पटेल,विद्या सोनी, मंजू मालवीय,अनिमा ओझा, एवं आशा पटेल आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget