भोपाल के जंबूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ में होंगे शामिल होने अनूपपुर जिले से 5 हजार भाजपा कार्यकर्ता पहुचे है भोपाल
अनूपपुर :- भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 25 सितंबर 2023 को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित पंडित दीनदयाल जयंती के अवसर पर कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के लिए अनूपपुर जिले से लगभग 5000 कार्यकर्ता 95 बस एवं ट्रेन तथा अपने निजी वाहन से भोपाल के लिए भाजपा जिला रामदास पुरी के नेतृत्व में पहोचे है ।
भोपाल के जंबूरी मैदान में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे और यहीं से भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव का आगाज करेगी। कार्यकर्ता महाकुंभ के माध्यम से कार्यकर्ताओं के अंदर उर्जा का संचार प्रवाहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे जहां पर मध्य प्रदेश के सभी दिग्गज नेता उपस्थित होंगे। 24 सितंबर 2023 को भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने भोपाल जाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओ के वाहनों को झंडी दिखा कर रवाना किया और साथ ही स्वयं प्रस्थान किए थे । उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।