मृतक के साथी को पीटने वाला दूसरा व्यक्ति निकला कांग्रेसी , ग्राम पंचायत जमुडी के वार्ड 5 का पंच है दूसरा आरोपी भाजपा ने कहा कांग्रेस ने अब तक क्यो नही की कार्यवाही कांग्रेस बोली नही है हमारा कार्यकर्ता publicpravakta.com

 


मृतक के साथी को पीटने वाला दूसरा व्यक्ति निकला कांग्रेसी? 


ग्राम पंचायत जमुडी के वार्ड 5 का पंच है दूसरा आरोपी


भाजपा ने कहा कांग्रेस ने अब तक क्यो नही की कार्यवाही तो कांग्रेस बोली नही हमारा कार्यकर्ता 


अनूपपुर :- सोमवार को मोटरसाइकिल को पिकअप ने टक्कर मार दी थी जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दूसरा घायल हो गया था जिससे दो स्थानीय युवकों द्वारा मारपीट की गई थी जिसमे से एक जय गणेश दीक्षित मंडल अध्यक्ष भा ज यु मो ने घायल व्यक्ति को चप्पल से पीटा था उसके बाद पार्टी ने उसे पद से हटा दिया था अब घटना में शामिल दूसरा व्यक्ति जितेंद्र कुशवाहा है जो युवक कांग्रेस का कार्यकर्ता है और ग्राम पंचायत जमुडी का वार्ड नंबर 5 का पंच भी है अब भाजपा कांग्रेस पर आक्रामक हो कर उसके कार्यकर्ता पर कार्यवाही की मांग कर रही है 


सोमवार को राजनेद्रग्राम रोड में जमुडी/ बैरिबान्ध में  हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसायकल चालक की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया था जिससे स्थानीय लोगो के द्वारा मृतक का पता पूछा जा रहा था लेकिन साथी की मौत से सदमे में आने के कारण वह कुछ बता नही पा रहा था जिस पर स्थानीय दो युवाओं ने उसे पीटना चालू कर दिया जिसमें से एक भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित था जिसे पार्टी ने उसके पद से मुक्त कर दिया है । और अनूपपुर कोतवाली में दोनों युवकों जय गणेश दीक्षित और जितेंद्र कुशवाहा ओर मामला दर्ज कर लिया गया है ।


पुरे मामले में जिले से लेकर प्रदेश तक के नेताओ की प्रतिक्रिया आई है , लेकिन अब इस मामले में एक नई प्रतिक्रिया हुई है भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री मनीष तिवारी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि यूथ कांग्रेस का पदाधिकारी कब होगा निष्कासित , बुजुर्ग की पिटाई करने वाले की पार्टी से छुट्टी करे कांग्रेस ।


अब भाजपा भी इस मामले में आक्रामक होकर कांग्रेस से उसके कार्यकर्ता पर कार्यवाही की मांग कर रही है


इनका कहना है - 


जितेंद्र कुशवाहा युवक कांग्रेस का पदाधिकारी तो क्या कार्यकर्ता भी नही है हमारे यह ऑनलाइन सदस्य्ता होती है जो इन्हें युवा कांग्रेस का पदाधिकारी और कार्यकर्ता बात रहे है उनके पास कोई प्रमाण हो तो प्रस्तुत करे ।


      गुड्डू चौहान 

जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस अनूपपुर





एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget