कोतमा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 19 सितंबर को
भारत विकास परिषद ने की लोगों से सहभागिता की अपील
अनूपपुर :- आगामी 19 सितंबर को भारत के ख्याति लब्ध कवियों का सम्मेलन कोतमा के चौपाटी में होने जा रहा है। भारत विकास परिषद कोतमा द्वारा आयोजित इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हजारों लोगों के आगमन की संभावनाओं को देखते हुए चाक चौबंद व्यवस्था के प्रयास किये जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 सितंबर, मंगलवार की शायं 7 बजे से अटल चौपाटी ,कोतमा में विख्यात कवि अशोक नागर शाजापुर, पार्थ नवीन प्रतापगढ़, ज्योति त्रिपाठी मुम्बई, मणिका दुबे सिहोरा, राकेश दांगी इन्दौर, मुकेश शांडिल्य टिमरनी और ओरछा के विख्यात उर्जावान कवि सुमित द्वारा कविता पाठ किया जाएगा। भारत विकास परिषद ने सभी गणमान्य नागरिकों से कवि सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।