18 से 30 सितम्बर तक रहेगा बंद जैतहरी स्थित रेलवे अंडर परास बीके-55 publicpravakta.com


18 से 30 सितम्बर तक रहेगा बंद 
जैतहरी स्थित रेलवे अंडर परास बीके-55पुब्लूसी 


जैतहरी एसडीएम ने शर्तों के साथ जारी किया अस्थाई अनुज्ञा पत्र 


अनूपपुर :- अनुविभागीय दंडाधिकारी अनुभाग जैतहरी ने सहायक मंडल अभियंता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पेंड्रा को अस्थाई अनुज्ञा पत्र जारी करते हुए कहा है कि रेलवे अंडरपरास बीके-55 जैतहरी एलएचएस के सड़क के पुर्ननिर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु बंद करने की अनुमति चाही गई है। तत्संबंध में कलेक्टर द्वारा आमजन की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए पत्र में कहा है कि अंडरपास बंद करने के पूर्व धनगवां-लहरपुर मार्ग पर स्थित रेलवे अंडर ब्रिज एवं जनपद कार्यालय जैतहरी के पीछे स्थित लहरपुर रेलवे अंडर ब्रिज वैकल्पिक मार्ग के रूप में खुला रखा जाएगा। जिसकी जवाबदारी रेलवे की होगी। अंडरपरास बीके-55 जैतहरी एलएचएस के सड़क के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु 18 सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक के लिए अंडरपरास बंद करने की अनुमति प्रदान की जाती है। मरम्मत कार्य के दौरान वाहनों का आवागमन 18 सितंबर से 30 सितंबर तक पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। शासन द्वारा आवश्यकता पड़ने पर कभी भी उक्त मार्ग को खोला जा सकता है तथा जारी की गई अनुमति बिना किसी सूचना के निरस्त की जा सकती है। मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पूर्णतः पालन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget