जमुना में 11 दिवसीय अखंड श्री सीताराम संकीर्तन लगातार जारी publicpravakta.com


जमुना में 11 दिवसीय अखंड श्री सीताराम संकीर्तन लगातार जारी*


भक्तों की अपार भीड़ के बीच पंडित महेश प्रसाद तिवारी की अपील


जमुना कोतमा :- अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी जमुना कॉलोनी इन दोनों भक्ति मय माहौल से शराबोर है क्योंकि जमुना कॉलोनी स्थित राम जानकी मंदिर में 11 दिवसी अखंड श्री सीताराम संकीर्तन लगातार चल रहा है यह संकीर्तन दिनांक 15 सितंबर 2023 से प्रारंभ है और यह 25 सितंबर 2023 तक चलेगा ज्ञात हो की राम जानकी मंदिर जमुना कॉलोनी अस्पताल के बगल में 11 दिवसी श्री सीताराम अखंड संकीर्तन श्री पंडित महेश प्रसाद तिवारी राधा कृष्ण मंदिर के  क्योंटार के सानिध्य में हो रहा है राम जानकी मंदिर कमेटी के लोगों ब राष्ट्रीय महाकाल सेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा उर्फ चरकू ने समस्त भक्तजनों से अपील किया है कि सब परिवार ईस्ट मित्रों सहित महान श्री सीताराम संकीर्तन महायज्ञ में उपस्थित होकर इस पुण्य कार्य का हिस्सा बने आयोजन कमेटी के सदस्य ने कहा है कि गायक मंडली से अनुरोध है कि सीताराम संकीर्तन में बढ़-चढ़कर भाग लेने ज्ञात होगी उक्त संकीर्तन में भक्तों की अपार भी उमर रही है और पूरा जमुना कोयलांचल क्षेत्र भक्ति में माहौल में डूबा हुआ है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget