आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो भैंसा की मौत
अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर से 8 कि,मी,दूर स्थित जमुडी गांव के पोट्टानटोला विगत रात तेज आंधी-पानी,तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से आंगन में बंधे दो भैंसा की मौत हो गई जिसकी सूचना पशु मालिक द्वारा थाने में किए जाने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 8 कि,मी,दूर स्थित जमुडी गांव के पोट्टानटोला निवासी लालू सिंह पिता स्व,सुरजू सिंह गोंड के घर के आंगन में बांस के भीरा के बीच 2 नग जवान भैंसा बंधे रहे,शुक्रवार की रात 8 बजे के तेजी से आए आंधी-तूफान,पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दोनों भैंसा की बिजली के चपेट में आने के कारण स्थल पर ही मौत हो गई,घटना की जानकारी पशु मालिक के द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में दिए जाने पर पुलिस द्वारा पशु चिकित्सक से मृत मवेशियों के शव का शव परीक्षण कराते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया,इस दौरान ग्राम पंचायत जमुडी,सरपंच एवं पटवारी हल्का गजराज सिंह ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की।
ज्ञातव्य की गुरुवार की शाम से अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में देर रात तक तेज पानी गिरने के साथ आंधी तूफान चला इस बीच अनेकों बार तेजी से कई जगह बिजली के तड़कने एवं गिरने की घटनाएं हुई है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर