ग्राम सकरा, वेंकटनगर एवं कोठी में विद्यार्थियों ने रैली निकाल हर घर तिरंगा अभियान का दिया संदेश publicpravakta.com


ग्राम सकरा, वेंकटनगर एवं कोठी में विद्यार्थियों ने रैली निकाल हर घर तिरंगा अभियान का दिया संदेश


अनूपपुर :-  राष्ट्रीय महत्व के हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरा एवं वेंकटनगर तथा जनपद पंचायत कोतमा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठी मे विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जन जागरूकता की गई। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा आम जनों को राष्ट्रप्रेम के प्रति अपने कर्तव्य भाव को प्रदर्शित करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की गई तथा राष्ट्रीय एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए स्लोगन के द्वारा नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया। विद्यार्थियों ने रैली निकालकर आसपास के क्षेत्र के लोगों को 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की गई तथा अभियान के उद्देश के संबंध में भी जानकारी दी गई विद्यार्थियों के तिरंगा रैली का नेतृत्व स्थानीय स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget