स्थानांतरित थाना प्रभारी रामनगर आर.के. बैस को दी गई विदाई publicpravakta.com


स्थानांतरित थाना प्रभारी रामनगर आर.के. बैस को दी गई विदाई



 अनूपपुर/ राजनगर :- जिले में थाना रामनगर मे पदस्थ थाना प्रभारी आर.के. बैस जिन्होंने अनूपपुर जिले में 5 वर्षों से अधिक  रहकर विभिन्न थानाओं में पदस्थ होकर अपनी सेवाएं दी। इनका कार्यकाल अति उत्तम रहा। रामनगर थाना क्षेत्र के भीतर इनके द्वारा अवैध कोयला उत्खनन -परिवहन, कबाड़, सुदखोरी, पशु तस्करी, सट्टा जुआ, का समय-समय पर कार्रवाई की जाती रही है। अनूपपुर  जिले में सर्वश्रेष्ठ थाना प्रभारी के रूप  इन्हें कई बार पुरस्कृत किया गया है। गुरुवार को थाना रामनगर में समस्त थाना स्टाफ द्वारा  थाना प्रभारी आर.के बैस  को तिलक लगाकर उन्हें उपहार भेंट किया गया। इसके पूर्व राजनगर क्षेत्र के स्थानीय पत्रकारों ने भी थाना रामनगर पहुंचकर थाना प्रभारी को विदाई दी।  थाना प्रभारी आर. के. बैस ने कहा स्थानांतरण शासन के एक प्रक्रिया है। लेकिन अनूपपुर जिले में 63 महीने का कार्यकाल का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। रामनगर थाना में भी डेढ़ साल सेवा दी गई।  मुझे कार्य करने का अवसर मिला। मेरे द्वारा अपने कार्य में पूरी लगन के साथ कार्य किया गया। मुझे स्थानीय जन प्रतिनिधियों का आम जनता का सहयोग भी मिला। इस विदाई समारोह के दौरान थाना रामनगर के समस्त स्टाफ तथा स्थानीय पत्रकारो ने विदाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget