नवोदय विद्यालय में मेजर ध्यानचंद का मनाया गया जन्मदिन
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक : - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एच के मीना के मार्गदर्शन व नेतृत्व में हॉकी के जादूगर खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म दिन सप्ताह भर बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए उन्हें याद किया गया। विद्यालय खेल कप्तान विकास प्रजापति ने विद्यार्थियों, अविभावकों व शिक्षकों को स्वस्थ व फिट रहने की शपथ दिलाई।इसके बाद विद्यालय की छात्रा श्री श्रॉफ, सूरज, पलक यादव, दीपाली तिवारी ने खेल व मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रियाशू, श्रद्धा ने खेल पर कविता पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन मिस्टी जैन,अर्जिता श्रीवास्तव ने किया राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम मिथलेश कुमार, द्वितीय साक्षी देवांगन तृतीय -मुस्कान मार्को प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग प्रथम- ईशा धुर्व य श्रुति समीर कुमार अरिटी श्रुति सिंह ने स्थान प्राप्त किया। विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कबड्डी,वॉलीबॉल ,हैंडबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन व खो-खो बालक बालिका की प्रतियोगिता हाउसवाइस, क्लास वाइज करवाई गई। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। शारीरिक शिक्षक कमलेश देवकते ने खेल के महत्व पर प्रकाश डाला , वरिष्ठ शिक्षक डॉ ए.के.शुक्ला ने बच्चों को खेल खेलने के लिए प्रेरित किया जिसका संचालन सुष्मिता जायसवाल और डॉली सिंह ने किया कार्यक्रम का आभार डी.एस.सेंगर ने किया। तत्पश्चात 10th व 11th का खो-खो मैच हुआ जिसमें 11th ने 3 पाइंट से विजय प्राप्त की। जूनियर बालिका व सीनियर बालिका की मैच हुआ जिसमें जूनियर बालिका ने विजय प्राप्त की।12th वाणिज्य बालक व 12th विज्ञान बालक के बीच मैच हुआ जिसमें वाणिज्य टीम ने 12 अंक से विजय प्राप्त की। इस अवसर पर दुर्गेश चंद्रा, राजीव झा, श्रवण सोनी,आशिष कुमार, एच.पी पटेल,मनोरमा कौशल,शेख वाहिद,आर.के.सिंग, विद्या सोनी, भाग्यश्री,अनीमा ओझा, व आशा पटेल उपस्थित रहें।