संभागीय तिरंगा यात्रा के समापन कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रवीकरण साहू
कोतमा :- 11 दिवसीय संभागीय तिरंगा यात्रा के समापन कार्यक्रम कोतमा नगर में आयोजित हुआ, इसके पूर्व बदरा, सकोला, छिल्पा, फुनगा, अनूपपुर, देवहरा , धनपुरी, बुढार, सेमरा, शहडोल नगर, पाली ,नौरोजाबाद विंध्या, महुरा ,पिनौरा, उमरिया नगर , करकेली, मानपुर, व्यौहारी, जैसिंहनगर, कुबरा, नवागांव ,खनौधी, गोहपारू, चूहरी, उचेहरा, टिकुरी, रस्मोहिनी, भाठिया, जैतपुर केशवाही,सेमरिया चौक, देवगमा, पिपरिया, बुरहानपुर ,बगैहा, गोहांड्रा, बसखला,गढी, निगवानी, बिशनटोला, छुल्हा, गुलीडाड, तरसीली, कोठी, पकरिया ,भक्ता, राजनगर, डोला ,बिजुरी से शुभारंभ होकर 27 अगस्त को कोतमा पहुंची है लगभग छोटे बड़े स्थान को मिलाकर 80 स्थानो में संभागीय तिरंगा यात्रा का प्रदार्पण हुआ, देश भक्ति के जज्बे को बढ़ाने, पर्यावरण को संरक्षण को मजबूती प्रदान करने व धर्मांतरण रोकने हेतु यात्रा का सफल संचालन जेपी साहू जी संभागीय संयोजक द्वारा किया गया, कोतमा नगर कार्यक्रम पहुंचने के पूर्व संभाग स्तर पर यात्रा प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष लाखों लोगों तक पहुंची है इसके प्रति लोगों में गजब का उत्साह देखा गया, हजारों हजारों की भीड़ कई कार्यक्रमों में रोड पर देखने को यात्रा के दौरान मिली, कोतमा नगर में यात्रा 12:00 बजे प्रारंभ होकर मंगल भवन पहुंची यात्रा शुरू होते ही कैबिनेट मंत्री श्रीमान रवि करण साहू जी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर यात्रा में शामिल हुए तत्पश्चात समापन कार्यक्रम मंगल भवन में शामिल रहे, कार्यक्रम के माध्यम से तिरंगा यात्रा में चलने वाले 11 दिन तक संयोजक जेपी साहू एवं उनके साथी वाल्मीकि , राममिलन को भारत माता की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया, कार्यक्रम में मंचा सीन अतिथियों का स्वागत पुष्प माला व बैच के माध्यम से किया गया, तिरंगा दौड़ गोहांड्रा कार्यक्रम में विजेता बच्चों का प्रथम- 1100 द्वितीय- 501, तृतीय- 351 एवं अन्य को ढाई सौ रुपए का उत्साहवर्धन हेतु राशि कार्यक्रम की संयोजक जेपी साहू द्वारा ₹9000 प्रदान किए गए, कार्यक्रम के सभी सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री रवि करण साहू जी का सभा में उपस्थित साथियों ने साल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत एवं सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के संचालन चुन्नीलाल द्वारा किया गया, कार्यक्रम में तिरंगा यात्रा के साथ चलने वाले संत उमेश दास महाराज का विशेष सम्मान किया गया ,कार्यक्रम के अंत में भोज का आनंद लेते हुए सभी साथियों ने कार्यक्रम की सफलता हेतु उत्साहवर्धन किया ,कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान एवं वंदे मातरम का गायन किया गया ,संपूर्ण तिरंगा यात्रा के दौरान मुख्य बातें सभी सभाओं में संयोजक जेपी साहू के उदबोधन में कही गई- 15 अगस्त की पावन आजादी के जश्न को दीपावली होली की तरह मानने का आह्वान किया गया, हर घर में भारत माता की तस्वीर अनिवार्य रूप से होनी चाहिए , इस पर जोर दिया गया, 15 अगस्त 26 जनवरी के पावन अवसर पर घर के सामने रंगोली बनाना, भारत माता की तस्वीर लगाना, तिरंगा कलर की झालर की लाइट लगाना एवं ध्वज फहराने इत्यादि कहा गया, साथ में पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने हेतु अधिक से अधिक वृक्ष , पौधे, फलदार लगाने के लिए खेत,वाड़ी मैदान में आह्वान किया गया, गाय को रोटी खिलाना, चींटी को दाना डालना, कबूतर को दाना खिलाना, अपने बड़ों का सम्मान करना, तमाम हमारी परंपरा को जीवित रखने हेतु अहवान किया गया, धर्मांतरण को रोकने हेतु लोगों से आहवन किया गया, संयोजक जेपी साहू ने बताया कि तिरंगा यात्रा हर वर्ष इसी तरह 15 अगस्त से शुभारंभ होकर के पखवाड़े के रूप में आयोजित किया जाएगा जो की पूरी तरह गैर राजनीतिक यात्रा रहेगी जहां सभी विचारधारा के लोग हमेशा उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम की सफलता के लिए जेपीजी ने उन सभी साथियों का धन्यवाद आभार प्रकट किया जिन लोगों ने अपने नगरों में कार्यक्रम को करते हुए तिरंगा यात्रा टीम का स्वागत एवं आयोजन किया सभी राष्ट्र प्रेमी विचारधाराओं से जुड़े हुए एवं सभी प्रकार के वर्गों के लोगों ने इस तिरंगा यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत एवं सहयोग हेतु देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम को सराहा है अतः यह हर वर्ष निकले ऐसे लोगों की मंशा है, यात्रा 1020 किलोमीटर चली जिसमें कई साथियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ सहयोग देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्य किया है अतः उन्हें भी कार्यक्रम संयोजक जेपी ने साधुवाद एवं आभार प्रकट किया है कार्यक्रम के नगर संयोजक सुदर्शन रैकवार, बिजुरी,नगर के संयोजक मुकेश जैन, सहसयोजक - गुंजन साहू, कोतमा ग्रामीण के संयोजक चुन्नीलाल, सहसंयोजक तेजा साहू सहसंयोजक भीमसेन यादव ,सूरज अगरिया, बाल्मिक प्रसाद , राममिलन , नपा अध्यक्ष बिजुरी सहबिन पानिका पूर्व नपा अध्यक्ष मोहनी वर्मा कोतमा ,पूर्व संयुक्त जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता संत उमेश दास महाराज, कमलेश साहू , ललाराम , सोहन , जीवनलाल , रामचरण , नर्मदा प्रसाद समय लाल राजमणि सिंह , अजय सिंह , टीकाराम कुशवाहा , सुरेश साहू , दिनेश साहू ,आकाश रजक आशीष गौतम देवेश साहू ,मथुरा प्रसाद ,सुषमा साहू , निखिल शर्मा , शंभू प्रसाद , संतोष साहू , महेश साहू , मोहन प्रसाद लीला प्रसाद , राम लखन त्रिपाठी सुद्धू लाल साहू , बद्री साहू राजा गुप्ता , सुरेश साहू अनिल साहू , भूषण ,नंदू लाल , राममिलन ,सुरेंद्र निलेश जैन गीता गुप्ता नगर परिषद अध्यक्ष देवहरा, प्रीति साहू , गोविंद साहू , लालजी, राम ,केपी शुक्ला ,लखन पनिका, कलावती सिंह , राघवेंद्र सोनी छोटेलाल साहू , रामनाथ , समय लाल पाली वाले, मैक्स साहू , कृष्णकांत उमरिया, दीपेश जैन ,अमन ताम्रकार , संतोष चौरसिया , सैकड़ो साथियों ने मिलकर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम को मजबूती प्रदान किया है, कोतमा नगर के कार्यक्रम में मातृशक्ति वरिष्ठ जन व युवा सादर उपस्थित रहे, कोतमा नगर के मुखर्जी चौक से होकर स्टेशन तक एवं स्टेशन से मंगल भवन तक यात्रा बहुत ही आकर्षक एवं सुंदर रही जिसका लोगों ने भरपूर उत्सवर्धन एवं स्वागत वंदन किया, कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी देशभक्त कार्यकर्ता अधिकारी आगे आएंगे हमेशा इसी तरह देशभक्ति पर्यावरण और हमारे परंपराओ को बचाने के लिए इसी तरह हर वर्ष हमेशा युवा युक्ति मातृशक्ति वरिष्ठ जन सहयोग प्रदान करते रहेंगे, मंच से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रवि करण जी ने आह्वान किया एवं कार्यक्रम के आयोजक जेपी साहू जी को साधुवाद प्रदान किया*