अज्ञात वाहन की ठोकर से भोलगढ़ के पास नर चीतल की मौत
देर रात सुरक्षाश्रमिक ने किया चीतल के शव को सुरक्षित
अनूपपुर :- राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कटनी से गुमला मुख्य मार्ग के मध्य भोलगढ़ के पास रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से 3 वर्ष उम्र के नर चीतल की मौत हो गई घटना की सूचना राहगीरों द्वारा सुरक्षाश्रमिक को दिए जाने पर वह स्थल में पहुंचकर नर चीतल के शव को सुरक्षित कर वन नाका भोलगढ़ मे रख कर वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया,सोमवार की दोपहर पशु चिकित्सक से पी,एम,कराने बाद शव दाह की कार्यवाही के साथ जांच प्रारंभ की गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 20 अगस्त रविवार की रात 10:30 बजे के लगभग राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 कटनी से गुमला के मध्य ग्राम भोलगढ़ के पिंजरहा धार के पास कोतमा की ओर से पोड़ी-सांधा तिराहा की ओर आ रहा अज्ञात वाहन द्वारा जंगल से गांव की ओर आ रहे 3 वर्ष के लगभग उम्र के नर चीतल को ठोकर मार दी जिससे नर चीतल के मुंह एवं आगे के दोनो पैरों में गंभीर चोट लगने पर स्थल पर ही मौत हो गई घटना की सूचना राहगीरों द्वारा भोलगढ़ बीट के सुरक्षाश्रमिक रामजियावन पाव को दिए जाने पर वह स्वयं स्थल पर पहुंचकर मृत नर चीतल के शव को अपनी अभिरक्षा में रखते हुए वन विभाग के अधिकारियों को सूचित करते हुए वननाका भोलगढ़ लाकर सुरक्षित रखा इस बीच सूचना मिलने पर परीक्षेंत सहायक फुनगा रमेश प्रसाद पटेल,बीटगार्ड भोलगढ़ रोहित दुबे,बीटगार्ड पोडी दिनेश रौतेल,वन्य जीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल एवं अन्य भोलगढ वन नाका पहुंचकर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी,सोमवार की दोपहर पशु चिकित्सक से चीतल के शव का पी,एम,कराते हुए जांच प्रारंभ की गई है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर