दो दिन बाद युवक की कुएं में मिली लाश,पुलिस मामल की जांच में जुटीpublicpravakta.com


दो दिन बाद युवक की कुएं में मिली लाश,पुलिस मामल की जांच में

जुटी 


अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर से 8 किलोमीटर दूर स्थित जमुडी गांव के सूपापाथर मोहल्ला में खेत में बने जगत विहीन कुआं के अंदर दो दिन पूर्व गिरे 40 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद कर कार्यवाही प्रारंभ की।

विवरण में मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत गांव घोरवे गांव के 40 वर्षीय युवक छबिलाल पिता ललन सिंह जो शादी-विवाह के बाद से विगत कई वर्षों से घर जमाई बनकर अपनेअपने ससुराल कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम जमुडी के सूपापाथर मोहल्ला में पत्नी एवं बच्चों के साथ रहकर खेती-बाड़ी एवं मजदूरी का काम करता रहा है विगत 16 अगस्त की रात 9:30 बजे पड़ोस के राम सिंह पिता रामदीन सिंह के यहां से पैदल घर की ओर आ रहा था इसी दौरान छोटा सिंह गोंड के खेत में बने जगत विहीन कुआं के पास पगडंडी रास्ते से जाते समय अचानक कुआं के अंदर गिरकर डूब कर मृत हो गया विगत दो दिनों से मृतक के परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी इसी दौरान शुक्रवार की सुबह राम सिंह की 6 वर्षीय पुत्री रानी सिंह जो उसी रास्ते से पैदल स्कूल जा रही थी ने कुआं के अंदर छबिलाल के शव को औधे मुह पानी में उतरना देखते हुए वापस घर जाकर पिता एवं परिवार के अन्य लोगों को बताए जाने पर मोहल्ला वासी एवं मृतक की पत्नी,बच्चे एवं अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचकर देखने बाद कोतवाली थाना अनूपपुर को घटना की सूचना दी गई जिस पर कोतवाली थाना अनूपपुर के उप निरीक्षक अजय टेकाम,सहा,उप निरीक्षक सुखीनंद यादव,संतोष वर्मा पुलिस दल एवं ग्राम पंचायत जमुडी के सरपंच प्रतिनिधि संतोष सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से कुआं से बाहर निकाल कर मृतक के शव का पंचनामा एवं गवाहों के बयान दर्ज कर शव वाहन से शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेज कर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण करने की कार्यवाही कर अंतिम संस्कार हेतु मृतक के शव को परिजनों को सौपा तथा घटना की जांच प्रारंभ की गई।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget