कांग्रेस के नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का भालू माडा में रैली निकालकर किया गया भव्य स्वागत publicpravakta.com

 


कांग्रेस के नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का भालू माडा में रैली निकालकर किया गया भव्य स्वागत


गर्मजोशी और पटाखों की आवाज से गूंजा भालूमाडा


जमुना कोतमा :- अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कोयलांचल क्षेत्र के कांग्रेस जनों को जिला पदाधिकारी नियुक्त किए जाने पर भालूमाडा में सैकड़ों कांग्रेसियों द्वारा भालूमाडा मजदूर चौक से रैली निकालकर पूरे नगर में भ्रमण करते हुए पुनः मजदूर चौक पहुंचकर आतिशबाजी किया गया और नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का फूल माला द्वारा स्वागत किया गया इस दौरान संख्या में कांग्रेसियों ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद कमलनाथ जिंदाबाद आदि के गगनभेदी नारे लगते रहे ज्ञात हो कि स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेसियों में अति उत्साह देखा गया दिनांक8 अगस्त23 को अनूपपुर विधानसभा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित  

भालूमाड़ा एटीएम मजदूर चौक में ब्लॉक के सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी में अजय प्रताप सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य संजू मिश्रा जिला महामंत्री/  अशोक त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष/सुश्री  मंजू मिश्रा जिला उपाध्यक्ष /  बिलाल हुसैन जिला महामंत्री/  अमित सिंह जिला उपाध्यक्ष /   पदाधिकारि बनाए जाने पर फूल माला से स्वागत किया गया और पटाखा फोड़ कर  वं  मिठाई बांटी गई कांग्रेसियों द्वारा  सभी कार्यकर्ताओं को बुलाकर संगठित करते हुए सभी को एक करते हुए कांग्रेस को मजबूत करने का सराहनीय  कार्य नव नियुक्त  जिला पदाधिकारियों का स्वागत किया गया उपस्थित रहे  कांग्रेस जनों में विशेष रूप से मनोज मिश्रा आशीष मिश्रा  चंदन सिंह पंकज पांडे संजय त्रिपाठी अरविंद मिश्रा मानवेंद्र मिश्रा फारुख बैग   गुल्लन सोनी  अशरफ अली  जितेंद्र मिश्रा देवराज सिंह  सरदार वीरा सुनील सिंह सुजल प्रजापति  दिनकर मिश्रा सरफराज   कोदू मिश्रा  पिंकू पांडे  सज्जन लाल पुरी   महेंद्र यादव त्रिवेणी लाल राम मणि पांडे सलीम छोटू लाल मुकेश शर्मा सोनू लोधी  राजेंद्र रौतेला पवन द्विवेदी महेंद्र यादव जितेंद्र निषाद  चांद अल काम सलीम भाई रवि जयकर नूर मोहम्मद हरजीत सिंह कुंवर सिंहएवं ब्लॉक जमुना बदरा क्षेत्र के  सैकड़ो कार्यकर्ता रहे उपस्थित आशा है सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे एवं कांग्रेस को मजबूत बनाएंगे नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि हमें संगठन ने जिस और आशा और विश्वास के साथ जिले के पद पर आसीन किया है हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और संगठन को और मजबूत करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में अनूपपुर जिले के तीनों सीटों को कांग्रेस की झोली में डालने का पूरा प्रयास करेंगे

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget