कलेक्टर बंगला से देर रात अजगर का सर्प प्रहरियों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू publicpravakta.com


कलेक्टर बंगला से देर रात अजगर का सर्प प्रहरियों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू


अनूपपुर :- अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के शासकीय बंगला में बुधवार की देर रात एक 6 फीट के लगभग लंबा अजगर सांप बंगले के दरवाजे की पास दीवार में बैठा था जिसे बंगले के कर्मचारी यादवेन्द वर्मा द्वारा देखा गया जिस पर कलेक्टर महोदय को अवगत कराते हुए तत्काल सर्प प्रहरियों को सूचित किया गया जिस पर सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल अपने दो सहयोगी हीरालाल कोल एवं लल्लूलाल कोल के साथ तत्काल कलेक्टर बंगला पहुंचकर दरवाजे के पास दीवार में बैठे 6 फीट के लगभग लंबे अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने के लिए ले गए ।

  लगभग एक माह पूर्व अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार की बंगले में भी एक 4 फीट लंबा अजगर के मौजूद होने पर सर्प प्रहरियों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया था ।

 ज्ञातव्य है कि सोननदी से लगा यह क्षेत्र सदियों से भारी वन क्षेत्र का रहा है जहां विभिन्न तरह के वन्यप्राणियों के साथ सांपो के भी बहुत मात्रा में रहवास क्षेत्र रहा है धीरे-धीरे भवनो के बनने के कारण रहवास क्षेत्र उजड़ने पर विभिन्न प्रजाति के सांप आहार की तलास मे देर रात विचरण करते हुए बाहर निकल रहे हैं।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget