अनूपपुर विधानसभा का विधायक वॉलीबॉल कप हुआ सम्पन्न
अनूपपुर :- मध्यप्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एवं अनूपपुर जिले के पालक मंत्री कैबिनेट स्तर के नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के सहमत में अनूपपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में खेल विभाग के द्वारा अनूपपुर विधानसभा का विधायक कप का उद्घाटन 12 अगस्त एवं समापन 13 अगस्त को जिला खेल परिसर अनूपपुर के खेल मैदान से किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र सोनी भाजपा के जिला महामंत्री एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश गुप्ता जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा के अध्यक्षता मे और समापन समारोह के मुख्य अतिथि इस जिले के पालक मंत्री नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रतिनिधि भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदासपुरी और अध्यक्षता के रूप में भास्कर शुक्ला भाजपा विधानसभा विस्तारक विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर रहे हैं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद अनूपपुर के विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, जिला वॉलीबॉल संघ के जिला अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा संरक्षक लक्ष्मण राव और दिनेश पटेल बाबा राष्ट्रीय निर्णायक एवं जोनल सचिव उमरिया जोन संतोष सिंह, एडवोकेट चंद्रकांत पटेल , नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि पिंटू तिवारी, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा , मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह चंदेल, बृजेश सिंह बाबा, जिला वालीबाल संघ के उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, सेवानिवृत्ति क्रीड़ा अधिकारी पठान जी , इंद्रायण काछी , अशोक सोनी, दीनदयाल राठौर, हास्य एवं मृदुभाषी कलाकार पवन छिब्बर रहे। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 12 टीम में भाग ली एवं महिला वर्ग में तीन टीमों ने भाग लिया पुरुष वर्ग में विजेता मॉर्निंग स्पोर्टिंग क्लब यूथ अनूपपुर उपविजेता तहसील क्लब जैतहरी रहा वहीं तीसरे स्थान पर संतोषी क्लब जैतहरी रहा। महिला वर्ग में विजेता शासकीय महाविद्यालय जैतहरी उपविजेता शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी तीसरा स्थान रमसा छात्रावास जैतहरी रहा। इन सभी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा टी-शर्ट , मेडल एवं प्रमाण पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया । विधायक कप में बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड दिनेश पटेल को दिया गया । जिला मार्निग क्लब के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह के द्वारा पुरुष वर्ग में विजेता टीम को 2100 और उपविजेता टीम को 11,00 का नगद पुरस्कार दिया गया । जिला वालीबाल संघ अनूपपुर की अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा के द्वारा उपस्थित अतिथियों के स्वागत करते हुए कहा कि खेल से पुष्ट और स्फूर्तिमय शरीर ही मन को स्वस्थ बनाता है। खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं। खिलाड़ियों में सहिष्णुता,धैर्य और साहस का विकास होता है । खिलाड़ियों के लिए किट खेल सामग्री और ग्राउंड में नियमित रूप से दिन-रात बच्चे खेल सके उसके लिए प्रकाश की व्यवस्था की मांग रखी गई उत्तम मांगों पर नगरपालिका अनूपपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह ने पालिका अनूपपुर के द्वारा बच्चों के ग्राउंड की समुचित प्रकाश व्यवस्था देने की बात कही वहीं पर नगर परिषद उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि पिंटू तिवारी जी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को किट देने की बात कही। वालीबाल संघ के संरक्षक लक्ष्मण राव अपने उद्बोधन में कहा कि वॉलीबॉल खेल खेलने से दिमाग बुद्धि एवं शरीर स्वस्थ रहता है इस खेल में शरीर के सभी अंगों का व्यायाम होता है इसलिए इस खेल को हमको मन लगाकर खेलना चाहिए । आगे कहा निश्चित यहां की प्रतिभाएं आगे जाएंगी और उनको हम आगे ले जाने में पीछे नहीं हटेंगे।राष्ट्रीय निर्णायक एवं जोनल सचिव ने कहा की यहां खेलने के लिए एक अच्छा इंडोर स्टेडियम की मांग करते हुए कहा कि यहां के बच्चों में प्रतिभा बहुत भरी हुई है अगर उन्हें मौका मिले तो वह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना एवं जिले का नाम रोशन करेंगे । मुख्य अतिथि नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रतिनिधि जिला भाजपा अध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा की आज जो लड़के लड़कियां खिलाड़ी हैं निश्चित है एक अच्छा खेल खेला है और आगे भी अच्छा खेलेंगे । खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है। आप लोगों के द्वारा जो मांग रखी गई है खेलने के लिए इंडौर स्टेडियम और नगर जैतहरी के ग्राउंड की व्यवस्था मांगों को मैं स्वयं मुख्यमंत्री खेल मंत्री एवं अपने अनूपपुर जिले के नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं अनूपपुर जिले के पालक मंत्री बिसाहू लाल सिंह के माध्यम से पूरा कराने की कोशिश करूंगा और बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए नई-नई योजनाओं को लाऊंगा । जिससे भविष्य में यहां स्टेडियम बने और वॉलीबॉल खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर सके । हास्य कलाकार पवन छिब्बर के द्वारा अपने कला और मिमिक्री के माध्यम से उपस्थित जनों का मनोरंजन के माध्यम से मार्गदर्शन के साथ सभी का मन मुग्ध कर दिया । विधायक कप को सफल बनाने में निर्णायक की भूमिका मे राष्ट्रीय रेफरी संतोष सिंह एवं नेशनल ट्रेनर एवं स्टेट रेफरी दिनेश कुमार सिंह चंदेल, स्टेट रेफरी अतुल यादव , जितेंद्र पनिका विजय पटेल शिवम राठौर डीएन सिंह चंदेल विजय मोगरे रोशन पाल निखिल सिंह , कमेंटेटर मे दिनेश द्विवेदी उमेश जायसवाल अशोक मिश्रा, खेल विभाग के तथा जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव रामचंद्र यादव ,अजय मंडलोई, पूरन सिंह श्याम, खिलाड़ी दुकूल पटेल ,दिनेश द्विवेदी ,विक्रांत सिंह चौहान, शशिकांत शुक्ला रवि प्रकाश नारायण त्रिपाठी अभिनव द्विवेदी हिमांशु सिंह चंदेल, रजक भाई ,शिव कुमार राठौर ,पंकज प्रजापति सुख सोनी अज्जू गुप्ता गोलू गुप्ता ओम गुप्ता डीएन सिंह चंदेल विजय मोगरे शैलेंद्र धुर्वे जल सिंह धुर्वे संजय मिश्रा , शुभम मलिक ,सुनील समुद्रे संजय नगर से सचिन सिंह अखिलेश सिंह अमित तिवारी मंजू सिंह संतोष तिवारी एवं यादव , लिए योगदान रहा। संचालन विकासखंड समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र जैतहरी स्टेट रेफरी दिनेश कुमार सिंहनेशनल जिला वालीबाल संघ के सह सचिव द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने की ।