चोलना उपसरपंच हेमंत केवट की ठेकेदारी से नाली निर्माण नाला में तब्दील
चोरी के रेत से होते हैं चोलना के विकास कार्य,आमजन में आक्रोश व्याप्त
जैतहरी :- अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र के विशिष्ट ग्राम पंचायत चोलना के विकास कार्य में यहां के तानाशाह उपसरपंच हेमंत केवट की ठेकेदारी कार्यप्रणाली के चलते विकास कार्यों में बट्टा लग गया है ,प्राप्त जानकारी के मुताबिक उप सरपंच हेमंत केवट यहां चल रहे सभी निर्माण कार्यों का ठेकेदारी करता है और चोरी का रेत निर्माण कार्यों में लगा रहा है साथ ही फर्जी बिल लगाकर ग्राम पंचायत से राशि भुगतान कराता है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिले के लोकप्रिय अनूपपुर विधायक मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयासरत हैं जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम चोलना के विकास हेतु शासन प्रशासन सत प्रतिशत क्रियान्वयन करने में लगा है लेकिन उसका असर नहीं हो रहा, बल्कि विकास के नाम पर ग्राम चोलना की दुर्दशा हो रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत राज्य के सीमावर्ती ग्राम पंचायत चोलना में नाली निर्माण के नाम पर लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है ,जानकारी मिली है कि ग्राम चोलना के टिकरीटोला में विगत 8 माह से नाली का निर्माण उप सरपंच हेमंत केवट द्वारा कराया जा रहा है इसका निर्माण कार्य आज भी अधर में लटक रहा है ठेकेदार उपसरपंच हेमंत केवट की घोर लापरवाही के चलते नाली का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो रहा। सूत्रों से जानकारी मिली है कि यहां के निर्माण कार्यों में चोरी की रेत से निर्माण कार्य कराया जाता है, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आधी अधूरी नाली निर्माण कराकर छोड़ दिया गया है जिसके चलते नाली में आए दिन पैदल चलने वाले लोग बच्चे महिलाएं एवं पालतू पशु गिरकर घायल हो रहे हैं वही ग्राम चोलना के मुख्य मार्ग से श्याम नारायण केवट के घर की ओर जाने वाले मार्ग पर विगत माह भर से जेसीबी के माध्यम से नाली को खोदकर नाला बना दिया गया है जिसके चलते लोगों का आवागमन अवरुद्ध है उस नाला के मिट्टी को निकालकर मुख्य मार्ग में रख देने से बच्चों का आना जाना पशु आम जनों का आना जाना आम जनता का मुश्किल हो गया है। जानकारी मिली है कि इस मार्ग के दुर्गति का मुख्य कारण उप सरपंच हेमंत केवट एवं पंचायत सचिव रमाकांत तिवारी माने जा रहे हैं ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में कहा कि पंचायत सचिव रमाकांत तिवारी ग्राम विकास में हमेशा अग्रसर रहते हैं लेकिन उसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा कारण की यहां पर उपसरपंच की नेतागिरी सवाब पर चल रही है। चोलना के ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम पंचायत का विकास पूरी तरह से उपसरपंच एवं तथाकथित लोगों के चलते अवरुद्ध है जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोलना के लोगों ने कलेक्टर आशीष वशिष्ठ से शिकायत कर लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। ग्रामीणों ने बताया है कि अगर समय रहते चोलना में चल रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा तो यहां के लोग सड़कों पर उतर कर लापरवाह प्रशासनिक सिस्टम का विरोध करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों की होगी। उल्लेखनीय है कि ग्राम चोलना के उपसरपंच ठेकेदार हेमंत केवट की लापरवाही के चलते गांव का विकास बंटाधार हो गया है।