प्रधानमंत्री आवास योजना अंकेक्षण--कार्यशाला का नगरपालिका पसान में हुआ आयोजन।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल से आई टीम ने नगर पालिका पसान में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से की चर्चा
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा :- भालूमाड़ा---- केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा गरीबों के लिए सबसे महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ करने के बाद से देश के करोड़ों गरीबों को अपना पक्का मकान मिला है जो किसी सपने से कम नहीं होता प्रधानमंत्री आवास योजना शायरी में योजनाओं के क्रियान्वयन उनके सत्यापन हितग्राहियों को मिलने वाले लाभ योजना का लाभ लेने के लिए होने वाली समस्या परेशानी या शिकायतों के निराकरण के लिए आने वाले समय में योजना को सरल सुचारु व पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ कैसे मिले इन्हीं सब विषयों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल से अधिकारियों की टीम जिनमे- डॉक्टर वसंतराव जरौलिया सामाजिक विशेषज्ञ, डॉ कृष्ण कुमार घोटे ,डॉक्टर संजीव कुमार , कुणाल विश्वकर्मा ,
इन सभी की उपस्थिति में नगर पालिका पसान द्वारा जमुना वर्कर क्लब में कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई इस बीच टीम के लोगों ने हितग्राहियों से चर्चा भी की जिनमें ऐसे हितग्राहियों से बात की जिन्हें आवास मिल चुका है उनका आवास बन चुका है और जिन लोगों को आवास नहीं बना है या उन्हें आवास का आवंटन नहीं हो पाया है उन सब समस्याओं को भी टीम ने सुना व जाना साथ ही साथ टीम के सदस्यों ने हितग्राहियों से योजना के संबंध में अपने अपने विचार प्रकट करने को भी कहा गया जिसमें उपस्थित हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में अपनी अपनी बातें रखें वही अनेक हित ग्राहीयों ने इस योजना के संबंध में होने वाली परेशानी समस्याओं को भी एवं सुझाव को भी टीम के सामने रखा।
नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने भी अपनी बात रखते हुए बताएं कि पसान नगर पालिका क्षेत्र का अधिकांश भाग कॉलरी क्षेत्र में एवं वन परिक्षेत्र में और यहां की एक बड़ी गरीब आबादी इन्हीं परीक्षेत्रों में अपना निवास बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं और इन गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है इस विषय पर अनूपपुर कलेक्टर शासन प्रशासन से चर्चा भी की जा चुकी है इस क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को यदि उन्हें भू अधिकार दे दिया जाए तो उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल जाए और उनको भी पक्का घर मिल जाएगा।
जिस पर भोपाल से आए टीम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया की आप लोगों के द्वारा दिए गए सुझाव को प्राथमिकता के आधार पर रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार तक भेजी जाएगी जिससे कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हर गरीब को मिले
वही कार्यशाला के दौरान टीम के द्वारा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की जानकारी देते हुए सभी हितग्राहियों से एप के माध्यम से अपने आवास की फोटो वीडियो अपलोड कर शेयर करने की जानकारी प्रदान की गई वही बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से जो सबसे अच्छी फोटो वीडियो हितग्राही द्वारा भेजी जाएगी उन्हें सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा
बैठक में यह रहे उपस्थित---- उक्त बैठक में पसान नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ,भोपाल से आई टीम के डॉक्टर वसंतराव जरौलिया सामाजिक विशेषक, डॉक्टर कृष्ण कुमार घोटे, डॉक्टर संजीव कुमार , कुणाल विश्वकर्मा,पसान नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशांक आर्मो, उपयंत्री उमेश त्रिपाठी, उपयंत्री अविनाश मरकाम, उपयंत्री अनुभव त्रिपाठी , भाजपा जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, पसान नगर पालिका के पार्षद गण पत्रकार बंधु एवं बड़ी संख्या में नगर पालिका के कर्मचारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे।