युवक का फांसी पर लटकता मिला शव,पुलिस मामले की जांच में जुटी
अनूपपुर :- कोतवाली थाना से 15 कि,मी,दूर स्थित केकरपानी गांव में गांव के ही एक युवक का शव फांसी लगी स्थिति में गुरुवार की साम पुलिस ने बरामद की,कोतवाली पुलिस युवक के फांसी लगी स्थिति में मृत मिलने पर प्रत्येक स्तर से जांच कर रही है,मृतक का जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम से पी,एम,कराया है किंतु समाचार लिखे जाने तक युवक के मृत्यु का कारण प्रारंभिक तौर पर स्पष्ट नहीं हो सका है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर की से 15 कि,मी,दूर स्थित केकरपानी गांव में गांव से किनारे अमोल सिंह के उरदा लगे खेत के महुआ के पेड़ में गुरुवार की साम 18 वर्षीय युवक अजय यादव पिता हीरामन यादव का शव महुआ के पेड़ मे फांसी लगी स्थिति में मिलने पर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई जिससे परिजनों के अलावा आसपास के अनेको ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए,घटना की सूचना 100 डायल पुलिस ने कोतवाली अनूपपुर निरीक्षक अमर वर्मा को दिये पर वह स्वयं अनूपपुर एसडीओपी सुमित केरकट्टा,सहा, उप निरीक्षक आर,एन,तिवारी एवं अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की इस दौरान मृत युवक के पिता हीरामन यादव एवं उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक अजय यादव दोपहर में 1 बजे के लगभग परिवार के दो-तीन लोगों को फोन करके उसके साथ मारपीट करने की बात बताई रही है इसके बाद से उसके फोन में घंटी जाने के बाद भी फोन नहीं उठाने पर परिजनों द्वारा गांव में आस-पास उसकी तलाश की गई इस दौरान देर शाम 4 बजे गांव के ही सरमन सिंह गोंड का 10 वर्षीय पुत्र जो स्कूल से घर आकर छत पर टहल रहा था तभी उसने बगार खेत के महुआ के पेड़ में किसी के लटके होने को देखकर पास में आकर देखने बाद अपने पिता सरमन सिंह को बताए जाने पर दोनों के प्रारंभिक रूप से देखने पर मृतक को पहचानते हुए उनके परिजनों को सूचित किया गया,देर रात होने के कारण मृतक के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लाकर पी,एम,रूम के फ्रीजर में सुरक्षित रखते हुए शुक्रवार की सुबह डॉक्टरों की टीम से शव परीक्षण करने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौपा,समाचार लिखे जाने तक युवक के फांसी लगी स्थिति में मिलने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है जिस पर कोतवाली पुलिस विभिन्न माध्यमों से सूक्ष्म स्तर पर जांच करने में जुटी हुई है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर