औढेरा गांव में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने की चोरी, पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहे चोर
अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित औढेरा गांव में विगत दिनों दिनदहाड़े एक ग्रामीण के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर के अंदर रखें विभिन्न तरह के बर्तन,सोने-चांदी के जेवर की चोरी कर भाग गए घटना के समय घर के सभी सदस्य गांव से बाहर रहे हैं घटना की सूचना घर मालिक द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में किए जाने पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
विवरण में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 20 किलोमीटर दूर स्थित औढेरा गांव के निवासी राम अवतार यादव पिता सहादेव यादव जो 13 अगस्त के दिन किरर गांव मे सोसाइटी में चावल लेने गया रहा उसके पिता सहादेव यादव मवेशियों को चराने के लिए जंगल गया रहा बहू कुछ दिन पूर्व ही मायके गई रही के यहां 12 बजे के लगभग अज्ञात चोरों ने घर के बाहर का दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर घर के अंदर रखे अलमारी एवं पेटा का ताला एवं गुलावा तोड़कर फूल बर्तनो एवं बहू के सोना-चांदी के गहने लेकर भाग गए,घर मालिक राम अवतार यादव किरर गांव से सोसाइटी से खाद्यान्न लेकर जब घर वापस आया तो घर का ताला एवं घर के अंदर अलमारी व पेटा का ताला टूटा हुआ देखा घर के अंदर रखा सामान तीतर-वितर पड़ा रहा जिसमें से कई सामान चोर चोरी करके ले गए रहे जिसकी सूचना यादव ने कोतवाली थाना अनूपपुर में की जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
ज्ञातव्य है कि औढेरा,छीरापटपर,डिडवापानी आदि गांव में दो माह के मध्य दिनदहाड़े चोरियो की कई वारदातें हो चुकी है लेकिन अब तक अज्ञात चोरों का पता निरंतर प्रयास के बाद भी पुलिस को नहीं चल पा रहा है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर