जिले में चार अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत publicpravakta.com


जिले में चार अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत


अनूपपुर :- अनूपपुर एवं जैतहरी थाना क्षेत्र में विगत दो दिनों के मध्य अलग-अलग अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई है जिस पर एक व्यक्ति अज्ञात वाहन से टकराने,एक व्यक्ति खाई में गिरने,एक व्यक्ति अज्ञात कारणों से एवं एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हुई है चारों घटनाओं में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 9 बजे के लगभग ग्राम पोड़ी(मानपुर) साधा तिराहे में रामपुर निवासी सूरज पिता सतनू बैगा उम्र 50 वर्ष जो अपनी स्कूटी से अनूपपुर से रामपुर घर जा रहा था तभी अज्ञात कारणों से एक्सीडेंट होने पर सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने के कारण 100 डायल पुलिस द्वारा जिला अस्पताल अनूपपुर लाकर भर्ती कराया गया जिसकी उपचार दौरान देर रात मौत हो गई वहीं कोतमा नगर के 50 वर्षीय सुरेश पिता जुगल किशोर नामदेव जो विगत रात को अनूपपुर स्टेशन आकर स्टेशन में रहा हैं तभी अचानक तबीयत खराब होने पर लोगों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती किया गया किंतु उपचार दौरान इनकी भी मौत हो गई तीसरी घटना अनूपपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकुआं एवं लखनपुर के बीच पचरीपानी स्थित दारापानी के पास की है जहां ग्राम पंचायत लखनपुर के पचरीपानी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध मनोज सिंह पिता स्वर्गीय रोहदा सिंह गोड़ अपने कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया निवासी रिश्तेदार गोकुल सिंह के साथ गुरुवार को बस से अमरकंटक स्नान एवं दर्शन के लिए गए रहे देर शाम बस से दोनों राजेन्दग्राम आकर दूसरी बस पकड़कर किरर की सजहाटोला तिराहा में उतरे व ऑटो से अकुआ गांव पहुंचकर देर रात 8 बजे के लगभग दोनों भाई पचरीपानी जाने के लिए जंगल के पगडंडी रास्ते से चल रहे थे तभी अचानक मनोज सिंह दारापानी जंगल के खाई में लगभग 100 फीट नीचे गिर गए जिससे उनके माथा एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने के कारण स्थल पर ही मौत हो गई साथी भाई गोकुल सिंह ने आवाज दी लेकिन किसी भी तरह की आवाज ना आने पर गोकुल सिंह पगडंडी रास्ते के सहारे देर रात अकुआं गाव पहुंचकर कुछ ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी जिस पर ग्रामीणों के सहयोग से देर रात तक मनोज सिंह की खोजबीन की गई किंतु वह नहीं मिल सका दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों की मदद से फिर से वृद्ध मनोज की खोजबीन करने पर वह अकुआं एवं पचरीपानी गांव के मध्य स्थित दारापानी जंगल की खाई में लगभग 100 फीट नीचे बरमसिया की झाड़ियां में मृत स्थिति में अटके हुए मिलने पर घटना की सूचना कोतवाली अनूपपुर को दी गई जिस पर सहायक उप निरीक्षक संतोष वर्मा घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की वहीं जैतहरी थाना अंतर्गत बैहार गांव में विगत 2 दिन पूर्व अपने साथी के साथ गांव के ही तालाब में नहाने गए एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गहरे पानी में तैरते हुये डूब जाने से मौत हो गई जिसकी जानकारी साथी राजाराम पिता छिटकू बैगा द्वारा दूसरे दिन सरपंच सम्हर सिंह बैगा को दिए जाने पर जैतहरी पुलिस द्वारा एनडीआरएफ,होमगार्ड की मदद से शुक्रवार की सुबह खोजबीन की जिस पर दोपहर में मृत एक जयसिंह पिता सतनू सिंह बैगा उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 बैहार का शव बरामद किया गया जिस पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई इस दौरान थाना प्रभारी जैतहरी रंगनाथ मिश्रा स्वयं भी उपस्थित रहे हैं।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget