संकट से गुजर रहे परिवार को रक्षाबंधन पर समाजसेवियों ने मदद कर मनाया त्योहार
अनूपपर :- जिला मुख्यालय अनूपपुर के समाजसेवियों ने जिला मुख्यालय से 6 कि,मी,दूर स्थित आदिवासी बाहुल्य ग्राम नगदहा में विगत वर्षों से बीमारी एवं अत्यंत आर्थिक संकट में गुजर रही वेवा रामकली कोल के परिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर अचानक पहुंचकर कपड़े,चप्पल,मिठाई एवं आर्थिक सहयोग की मदद कर त्यौहार मनाया समाजसेवियों के इस प्रयास से पीड़ित परिजनों के साथ ग्रामीण भी खुश नजर आए।
ज्ञातत्व है कि जिला मुख्यालय अनूपपुर से 6 कि,मी,दूर स्थित ग्राम पंचायत छुलहा के नगदहा गांव में रहने वाले ग्राम पंचायत छुलहा के पूर्व सचिव समयलाल कोल की बीमारी के कारण कई वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई रही जिनकी पत्नी वेवा रामकली कोल विगत कुछ माह से लकवा की बीमारी से पीड़ित होने पर देहाती उपचार हेतु अपने रिश्तेदारी में गई हुई है वही उनका 22 वर्षीय बड़ा पुत्र शिवपूजन कोल बचपन से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त है जबकि 18 वर्षीय छोटा पुत्र पुष्पेंद्र कुमार कोल आर्थिक संकटों के बाद भी शहडोल जिले के बुढ़ार में स्थित शासकीय महाविद्यालय में बी,ए,प्रथम वर्ष में अध्यनरत है,विगत दिनों ग्राम पंचायत छुलहा के रोजगार सहायक रामखेलावन यादव ने अनूपपुर के समाजसेवी एवं वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल को पूर्व पंचायत सचिव स्व,समयलाल कोल के परिवार की वर्तमान समय में अत्यंत खराब एवं दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए कुछ मदद कराए जाने की बात कही जिस पर श्री अग्रवाल जो पूर्व से ही हर समय पीड़ितों की निरंतर मदद करते आ रहे हैं के द्वारा रक्षाबंधन एवं दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के अवसरों पर अनूपपुर जिले के संकटापन स्थिति से गुजर रहे परिवारों की जानकारी लेकर पीड़ित परिजनों को अपने सहयोगियों की मदद से हर सम्भव मदद करने का प्रयास करते चले आ रहे हैं के द्वारा 30 अगस्त,रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर ग्राम पंचायत छुलहा सरपंच श्रीमती माधुरी कोल,ग्राम पंचायत छुलहा के रोजगार सहायक रामखेलावन यादव के साथ अपने सहयोगी समाजसेवी ग्राम पंचायत चिल्हारी के पूर्व सरपंच अनिल कुमार रौतेल,लोक स्वास्थ्य यांत्रकीय विभाग उपखंड अनूपपुर में हैंडपंप मैकेनिक के पद पर पदस्थ हीरालाल कोल,लल्लूलाल कोल जिले के सर्पप्रहरी छोटेलाल यादव,मनोज कुमार यादव, एवं पप्पू कोल के साथ वेवा रामकली कोल के निवास पर पहुंचकर उनके मानसिक रूप से विक्षिप्त बड़े पुत्र शिवपूजन कोल,छोटे पुत्र पुष्पेंद्र कुमार कोल को कपड़े,चप्पल,मिठाई एवं नगद सहयोग राशि प्रदान कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया आर्थिक संकट के साथ मां एवं पुत्र के बिगड़े स्वास्थ्य से परेशान परिवार को अचानक आर्थिक सहायता राशि व अन्य उपयोगी सामान मिलने से सभी खुश हुए वही परिजनों एवं ग्रामीणों ने सभी समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट:-शशिधर अग्रवाल अनूपपुर