कल्याणिका स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस , पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा रजत जयंती - स्वामी हिमांद्री मुनि publicpravakta.com

 


कल्याणिका स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस 


पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा रजत जयंती - स्वामी हिमांद्री मुनि 


 श्रवण उपाध्याय


 अमरकंटक : - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित सीबीएसई कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन स्कूल का पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर आज गुरुवार 3 अगस्त 2023 को स्थापना दिवस  के रूप में रजत जयंती बड़ी ही धूम धाम से स्कूल के येडिटोरियम हाल में स्कूली बच्चे , शिक्षकगण ,  गणमान्य नागरिकों , पत्रकार बंधु व अन्य की उपस्थिति सराहनीय रही ।

मुख्य अतिथि व गणमान्य अतिथियों द्वारा मां वीणावादिनी सरस्वती जी को दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण पश्चात बच्चो द्वारा सरस्वती बंदना की गई । 

मुख्य अतिथि एवम स्कूल के प्रबंधन्यासी स्वामी हिमांद्री मुनि द्वारा उपस्थित स्कूल फाउंडरमेन के नाम से कहे जाने वाले डॉ. रामसेवक कुशवाहा (प्राचार्य कल्याणिका महाविद्यालय अमरकंटक) , शिक्षक ए एन सिंह , शिक्षिका श्रीमती अलका शर्मा , चपरासी चंद्रसिंह , स्वामी हनुमान दास को शाल एवम उपहार देकर सम्मानित किया गया । 1998 में इनके द्वारा ही स्कूल प्रारंभ किया गया था जिनको आज रजत जयंती के उपलक्ष में ससम्मान सम्मानित किया गया जो की आज तक विद्यालय में अपनी सेवाएं निरंतर देते आ रहे है । 

विद्यालय प्रारंभ के समय कुल चार कमरे , चार शिक्षक , एक चपरासी एवम 51 बच्चे के साथ 3 अगस्त 1998 को प्रारंभ किया गया था । प्रथम प्रवेश लेने वाली छात्रा कुमारी लक्की सोनी (करंजिया) थी । तब से आज तक उत्तरोत्तर वृद्धि करते हुए वर्तमान में चार शैक्षणिक सस्थाये संचालित है । इसी तरह आगे भी अन्य जगहों कोतमा , अनूपपुर क्षेत्रों में विद्यालय प्रारंभ करने की योजना है । 

आज के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक फुंदेलाल मार्को ने अपने उद्बोधन में कहा की इस क्षेत्र के लिए कल्याण सेवा आश्रम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियां क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है । पटना लांघाटोला (राजेंद्रग्राम) में विद्यालय प्रारंभ होने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । इसी तरह विद्यालय प्रगति पथ पर अग्रसर होता रहे । इस हेतु उन्होंने छात्रों के उत्साह वर्धन हेतु अपने स्वक्षानिधि से 51 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की । साथ ही आश्रम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवम आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

स्वामी हिमांद्री मुनि जी ने अपने आशीर्वचन में पधारे समस्त गणमान्य नागरिको , पत्रकारो , शिक्षको एवम छात्रों को रजत जयंती के उपलक्ष्य में शुभकामनाएं दी और कहा की हमारा विद्यालय युवा रूप में पहुंच चुका है । सबसे पहले हम उस गृहस्थ संत को स्मरण करेंगे जिनके द्वारा दी गई भूमि पर विद्यालय संचालित है वह महान व्यक्ति थे जिनका नाम स्वर्गीय मणि भाई पटेल । इनका शरीर गुजरात का था लेकिन वे जबलपुर में रहा करते थे । 

सन 1950 में विंध्यप्रदेश से उन्होंने जमीन खरीदी थी जिसमे उनका एक छोटा सा बंगला और एक गैरेज था । 

सन 1993-94 में उनकी तबियत ज्यादा खराब होने लगी तब उन्होंने इस जमीन को बाबा कल्याण दास जी को दान में दे दिया । उस समय अमरकंटक में दो कंपनिया चल रही थी बालको एवम हिंडालको । बालको बंद होने के कारण स्थानीय नागरिको के आग्रह पर विद्यालय की स्थापना की गई । तपस्वी बाबा कल्याण दास जी का आशीर्वाद एवम मां नर्मदा जी की कृपा से विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति हो रही है । 

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अध्यक्ष नगर परिषद श्रीमती पार्वती सिंह , उपाध्यक्ष अधिवक्ता रज्जू सिंह नेताम , सीएमओ चैन सिंह परस्ते , संत जगदीशानंद , संत धर्मानंद , संत आनंद मुनि , संतोष पांडे (जिला कार्यवाहक) , वीरू तंबोली , पार्षद जोहनलाल चंद्रवंशी , देवानंद खत्री , श्रीमती निधि जैन , शक्ति शरण पांडेय , नवोदय विद्यालय उप प्राचार्य डॉ ए के शुक्ला , उप प्राचार्य कलकेशनी रघुनाथ पात्रा , डॉ सी अर्चना राव , एम के शर्मा , श्याम लाल सेन , रंजीत सिंह , सुभाष गुप्ता , श्रीराम त्रिपाठी , श्रीकांत पांडेय , राम कुमार पारस , डॉ संतोष तिवारी , आदि लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । आभार प्रदर्शन विनोद कुमार शुक्ला (कलकेशिनी) ने की ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget