राष्ट्र सेवा ही हमारा पहला धर्म होना चाहिए : श्रीधर शर्मा
अमरकंटक : - अनूपपुर जिले की धर्म नगरी अमरकंटक में शिक्षा के मन्दिर सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से स्वाधीनता दिवस मनाया गया और स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्रीधर शर्मा ने शिरकत की और आजादी के इस पावन पर्व पर ध्वाजारोहण किया। आपने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रधर्म ही हम सभी भारतीयों का पहला धर्म है और इसके लिए वर्तमान की युवा पीढ़ी को संस्कारित किए जाने की आवश्यकता है। आपने स्वतन्त्रता के इस पावन पर्व पर युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश दिया और उपस्थित समस्त आगंतुकों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी। इसके बाद पंचायत में उपस्थित होकर स्वाधीनता के पर्व में शामिल होते हुए समस्त ग्रामीणों सहित उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।