धूमधाम से मनाई गई वीर शिरोमणी दुर्गादास राठौड़ की जयंती
अनूपपुर :- मारवाड़ के सेनानायक और राठौर समाज के पूर्वज राष्ट्रवीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर जी की 385 वीं जयंती के पावन पर्व पर अनूपपुर जिले के लगभग 60 गांव से स्थानीय स्तर पर, पूजन अर्चन करने बाद, जुलूस निकाल कर शहीद शोभनाथ राठौर की प्रतिमा बर्री, वीर दुर्गादास राठौर चौक जैतहरी में स्थापित मूर्ति में पूजन, माल्यार्पण और समाज की केसरिया ध्वज फहराया गया।
विभिन्न अंचल से आए हुए जुलूस एक सामूहिक रैली रूप धारण कर अनूपपुर स्थित सामतपुर तालाब में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जहां मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका परिषद अनूपपुर के अध्यक्ष श्रीमती अंजुलिका शैलेंद्र सिंह ने घोषणा किया कि अनूपपुर के मुख्य चौक में वीर दुर्गादास राठौर जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी तथा तालाब में दुर्गादास राठौर के नाम से सांस्कृतिक मंच निर्माण कराया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अनूपपुर के अध्यक्ष प्रेमकुमार त्रिपाठी, नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर रवि, कमलेश पिंटू तिवारी, राठौर समाज जिला अनूपपुर के अध्यक्ष भीखम राठौर,रामखेलावन राठौर पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका अनूपपुर, हीरालाल राठौर एडवोकेट, रामकुमार राठौर शिक्षक, माधव राठौर, पत्रकार चैतन्य मिश्रा मंचासीन थे। तत्पश्चात संस्कार मैरिज गार्डन अनूपपुर में जिला स्तरीय जयंती समारोह आयोजित हुआ।
आज के कार्यक्रम में जिले से हजारों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पार्वती बाल्मिकी राठौर, राठौर समाज के जिला अध्यक्ष भीखम सिंह राठौर, जिला महा सचिव राम खेलावन राठौर, पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह राठौर, गोविंद सिंह राठौर, हीरा लाल राठौर, अमर सिंह राठौर, राम कुमार राठौर, सियाराम राठौर, माधव राठौर, लाल दास सहित अन्य सक्रिय लोग उपस्थित रहे।