कोतमा, भालूमाड़ा व रामनगर थानों में हुई निरीक्षकों की नियुक्ति
अनूपपुर :- जिले से कई निरीक्षकों के अन्यत्र जिलों में स्थानांतरित जो जाने के कारण जिले के कई थानो का प्रभार उप निरीक्षकों के पास था, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने 12 अगस्त को जिले के तीन थानों में प्रभारियों की नियुक्त कर दी हैं। जिनमे थाना कोतमा में निरीक्षक सुन्द्रेश कुमार मरावी ,थाना भालूमाड़ा में निरीक्षक रामकुमार धारिया व थाना रामनगर में निरीक्षक अरविंद जैन को प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मुख्यालय म.प्र. भोपाल से स्थानांतरित होकर आए पुलिस अधिकारियों के रक्षित केन्द्र अनूपपुर में आमद देने के बाद तीन निरीक्षको को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक उक्त थानों में पदस्थापना की गई है।