सांप के काटने से महिला की मौत , समय से अस्पताल नही लाए परिजन ,करा रहे थे झाड़फूंक
अनूपपुर :- जिले के कोतमा तहसील अंतर्गत पोडी-चोडी गाव में विगत रात घर के अंदर खटिया में सो रही 42 वर्षीय महिला को जहरीले का सांप के काटने पर परिजनों द्वारा कराए गए झाड़-फूंक के कारण लेट-लतीफ से महिला की जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचने में पहुंचने के पूर्व गुरुवार की दोपहर मौत हो गई,घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिसचौकी की पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतमा तहसील के पोड़ी-चोड़ी ग्राम पंचायत के बहेराटोला निवासी सुग्रीम केवट की 42 वर्षीय पत्नी दुवसिया केवट जो बुधवार की रात परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खाना-पीना खाने बाद खाट में अकेले सो रही थी तभी रात 12 बजे के लगभग अचानक एक जहरीला सांप खाटिया में चढ़कर बाये पैर के जाघ में काट कर खटिया से नीचे उतर कर कुठला के नीचे चूहा के बिल में जा घुसा, महिला के चिल्लाए जाने पर बगल के कमरे में सो रहे पति सुग्रीम ने पत्नी को देखते हुए पड़ोसियों को बताया एवं सांप की खोजबीन की तभी साप बिल में घुस गया,परिजनों द्वारा महिला को सांप के काटने से पीड़ित होकर बेहोश हो जाने पर झाड़-फूंक करने वाले को देर रात बुलाया लेकिन वह रात में नही आया जो सुबह आकर झाड़-फूंक करते जवाब दे देने पर बेहोश महिला को मोटरसाइकिल से कोतमा अस्पताल लगाकर डॉक्टर को दिखाए जाने पर ड्यूटी डॉक्टर द्वारा महिला की अत्यंत गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया महिला की जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व मृत्यु हो जाने की जानकारी जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर द्वारा दी गई घटना,सूचना जिला अस्पताल पुलिसचौकी को मिलने पर चौकीप्रभारी हरपाल सिंह परस्ते,आरक्षक आशीष तिवारी ने परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा,पति के बयान लेते हुए ड्यूटी डॉक्टर से शव का पी,एम,करने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।
वर्षा काल में बहुतायत संख्या में निकल रहे जीव-जंतुओं से आहत,प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल किसी भी साधन एवं माध्यम से नजदीकी शासकीय चिकित्सालय में ले जाने को लेकर कई माध्यमों से निरंतर प्रचार-प्रसार कर आम जन को जागरूक किया जा रहा है फिर भी कुछ ग्रामीण वर्तमान समय भी अंधविश्वास के चक्कर में आकर झाड़-फूंक करने पर ही विश्वास कर रहे हैं जिससे कुछ व्यक्तियों की समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण मौत की घटनाएं हो रही हैं।
रिपोर्ट:-शशिधर अग्रवाल अनूपपुर