उपचार के दौरान अज्ञात युवक की मौत,पहचान में जुटी पुलिस
अनूपपुर :- विगत 3 दिन पूर्व 108 एंबुलेंस द्वारा परसवार गांव के पास से लाए गए एक अज्ञात युवक की उपचार दौरान मृत्यु हो जाने पर मृतक के शव को जिला अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है जिसकी पहचान का प्रयास पुलिस द्वारा की जा रही है किंतु समाचार लिखे जाने तक विभिन्न स्रोतों से पहचान के प्रयास के बाद भी अज्ञात युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत परसवार गांव से सूचना पर 108 एंबुलेंस द्वारा 2 अगस्त की दोपहर एक अज्ञात युवक जिसके दोनों हाथ की गदेली एवं दोनों पैरों में एड़ी के पास पूर्व से सड़न होने की स्थिति रही है को बेहोस,बीमार स्थिति में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती किया गया रहा जिसके निरंतर बेहोश होने के कारण तथा मरीज की गंभीर स्थिती होने पर शनिवार की दोपहर मेडिकल कॉलेज शहडोल हेतु जिला अस्पताल के चालक गोपाल वर्मा एवं कर्मचारियों के साथ भर्ती हेतु भेजा गया रहा जिसकी शहडोल पहुंचते ही मृत्यु हो जाने पर अज्ञात मृतक युवक के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर शव परीक्षण कक्ष के फ्रीजर में सुरक्षित रखा गया है, घटना की जानकारी पुलिस सहायता केंद्र एवं कोतवाली पुलिस अनूपपुर को चिकित्सक द्वारा दिए जाने पर पुलिस के द्वारा विभिन्न स्रोतों से मृतक अज्ञात युवक के परिजनों की तलाश की गई किंतु समाचार लिखे जाने तक मृत अज्ञात युवक के परिजनों की जानकारी नहीं मिल सकी है, कोतवाली एवं जिला अस्पताल पुलिस ने आम जनों से अज्ञात युवक के परिजनों की खोज एवं परिजनों के मिलने पर परिजनों तथा कोतवाली थाना में भी जानकारी देने की अपेक्षा की है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर