आमाडांड ओ सी एम में प्रबंधन की लापरवाही से बालकरण नापित फोरमैन इंचार्ज की मौत
एसईसीएल मुख्यालय होटल सेंट्रल प्वाइंट में डीजीएमएस की उपस्थिति में सुरक्षा को लेकर बड़ा कार्यक्रम दूसरी ओर प्रबंधन की लापरवाही से श्रमिक की मौत
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा :- एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में संचालित आमाडाड खुली खदान परियोजना में आज दिनांक 6 अगस्त 2023 को सुबह करीब 9 बजे आमाडाड प्रबंधन की लापरवाही से बालकरण नापित पिता चितईया विद्युत यांत्रिकी मैकेनिकल विभागफोरमैन इंचार्ज निवासी जी ब्लॉक डबल स्टोरी जमुना कॉलरी मूलनिवासी पडमनिया उम्र 59 वर्ष जिला शहडोल मध्य प्रदेश की मौत हो गई ज्ञात हो कि आमाडाड खुली खदान परियोजना के वर्कशॉप के पास ट्रक से पाइप आया था जिसे लापरवाही पूर्वक उतरते समय क्रेन से लोहे का 8 इंच मोटा व12 फीट लंबा पाइप बालकरण नापित फोरमैन के ऊपर गिर गया और उसके सर पर गंभीर चोट आ गई है जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ज्ञात हो कि अभी 4 माह उसकी नौकरी बचा था उक्त घटना में प्रबंधन बिना किसी सेफ्टी के पाइप उतरवा रही थी जिससे यह घटना घटित हुई है जिससे प्रबंधन के सुरक्षा उपाय और उपकरणों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है और सुरक्षा से संबंधित एसईसीएल द्वारा किए जाने वाले समस्त कार्यक्रम व उपाय महज दिखावा साबित हो रहा है वहीं पर आज दिनांक 6 अगस्त 2023 को सुरक्षा को लेकर एसईसीएल मुख्यालय में प्रबंधन द्वारा होटल सेंट्रल प्वाइंट में डीजीएमएस की उपस्थिति में वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और वहीं पर दूसरी तरफ प्रबंधन की ही लापरवाही से आमाडाड खुली खदान परियोजना में कालरी श्रमिक बालकरण नापित की मौत हो जाती है जिससे प्रबंधन के बिलासपुर में आयोजित इस वृहद कार्यक्रम जो कि सुरक्षा उपायों को लेकर किया जा रहा है जिस पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है अब सवाल यह उठता है कि किसकी लापरवाही से कालरी श्रमिक बालकरण की जान गई क्या उसे सजा मिल पाएगा या महज जांच कागजों तक ही सीमित रह जाएगा यह तो आने वाला समय बताएगा प्रबंधन की लापरवाही से गए इस जान को लेकर कालरी श्रमिक व आम जन में आक्रोश देखा गया है श्रमसंघ प्रतिनिधि आमजन कालरी श्रमिकों ने इस मामले की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है ताकि लापरवाही बरतने वाले प्रबंधन को उसके किए की सजा मिल सके कालरी श्रमिक की तो अब मौत हो ही गई है अगर इस पर गहनता से जांच नहीं किया गया तो उक्त सिलसिला जारी रह सकता है