ग्राम पड़ोर पहुंचा हाथियों का दल, घरों को गिराया फसलों को किया नुकसान दहशत में ग्रामीण
पहलवान सिंह के घर पर हाथियों का कहर जान बचाकर भागे परिवार
जमुना कोतमा :- जैतहरी क्षेत्र में कई दिनों से हाथियों द्वारा उत्पाद मचाया जा रहा है वहां के बाद आज दिनांक 11 अगस्त 2023 को हाथियों का दल कोतमा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परोड़ के जंगलों में पहुंचकर उत्पाद मचाना शुरू कर दिया है बहुत से किसानों के लगे फसल को नष्ट कर दिया है आज रात ग्राम परोड़ में पहलवान सिंह पिता श्याम लाल सिंह के घर में पांच हाथियों का समूह प्रवेश कर घर में रखे धान को खा लिया और गरीब के घर को तोड़कर गिरा दिया गनीमत या रही की घर के लोगों को पता चल गया और वह बाहर भाग गए अन्यथा उनकी जान भी जा सकती थी इस तरह अन्य घरों को भी हाथियों द्वारा तोड़ा जा रहा और फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे ग्रामीण काफी दहशत में है ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभाग से मदद की आस लगाए बैठे हैं