राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भाजपा महिला मोर्चा सिक्किम प्रभारी श्रीमती दसमति चैटर दो दिवसीय प्रवास पर पहुँची अमरकंटक , महिला मोर्चा की लीं बैठक
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक दो दिवसीय 1-2 अगस्त 2023 प्रवास पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के दो दिवसीय प्रवास पर आज 1 अगस्त को अमरकंटक में अनूपपुर जिले की महिला मोर्चा कार्यकर्ता , पदाधिकारीगण , अमरकंटक कार्यकर्ता , पदाधिकारियों ने श्रीमती दसमति चैटर का नगर परिषद के सामुदायिक भवन में भव्य स्वागत व सम्मान किया गया ।
सुबह सुबह श्रीमती ने नर्मदा मंदिर पहुंच पूजन कर मां का दर्शन करने के पश्चात अमरकंटक स्थित सामुदायिक भवन पहुंची वहां उपस्थित महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष , पांचों मंडल की अध्यक्ष व उनकी टीम , आशा कार्यकर्ता , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं , सहायिका तथा समूहों की कार्यकर्ता , सामाजिक महिलाओ के बीच पहुंच कर बैठक को गति प्रदान की ।
बैठक में सभी पदाधिकारीयो ने पुष्पगुच्छ , शाल , श्रीफल से श्रीमती दसमति चैटर का स्वागत किया । उसके बाद उन्होंने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से चर्चा की । चर्चा के दौरान उन्होंने बताया की हमारा दो दिवसीय दौरा पर है इसमें हमे जिले की सभी बहनों से मिलकर संगठन पर कैसा कार्य चल रहा है , जिले का डबलपमेंट पर भी चर्चा होगी , केंद्र सरकार-राज्य सरकार के कार्यों पर जानकारी , जिले की कार्यकर्ताओं से बात कर सबका साथ सबका विकास पर गहन चर्चा करेंगे , नव मतदाता से संवाद करेंगे , लाभार्थी महिलाओ बहनों से भी चर्चा होगी ।
सभागार कार्यक्रम के पश्चात अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 04 की पार्षद सुश्री कल्पना सुरेश भोजन व्यवस्था प्रभारी के निज निवास पर भोजन किया । इसके उपरांत सभी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं साथियों के साथ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक पहुंच नवमतदाताओं से संवाद , अन्नसीलेट कार्यक्रम की , कोदो - कुटकी - बाजरा - मक्का आदि की जानकारी भी ली ।
भाजपा महिला मोर्चा अमरकंटक मंडल अध्यक्ष शिवकुमारी शुक्ला की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम में जिलेभर से पधारे महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य-अनूपपुर प्रभारी उर्मिला कटारे , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि खरे , महिला मोर्चा विधानसभा प्रभारी श्रीमती इंद्राणी सिंह , जिले के पांचों महिला मोर्चा मंडल के मंडल अध्यक्ष जयंती मिश्रा राजेंद्रग्राम , चंद्रवती बनवासी बेनीबारी , गिरिजा बाई वेंकटनगर , रीता सिंह पसान , शिवकुमारी शुक्ला अमरकंटक के अलावा श्रीमति बविता सिंह , अंबिका प्रसाद तिवारी , रोशन पनारिया , प्रकाश द्विवेदी , दीपचंद जैन , पत्रकार आदि भारी संख्या में महिला मोर्चा की सदस्य , पदाधिकारियों की उपस्थिति रही ।