एस के विश्वकर्मा हुए सेवानिवृत्त सहकर्मियों ने दी विदाई
अनूपपुर :- एस,के,विश्वकर्मा,भूमि संरक्षण सर्वे अधिकारी के शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर जिले के विभागीय अधिकारी गण एवं पूरा परिवार विदाई समारोह में शामिल रहा व विभाग की सहायक संचालक कृषि श्रीमति बर्षा त्रिपाठी एवं विभाग के मुखिया एन,डी,गुप्ता ,उप संचालक ,कृषि ने कहा कि श्री विश्वकर्मा विभाग के लिए संकटमोचन रहे विभाग को इनके सेवानिवृत्त होने पर कमी हमेशा खलेगी हम श्री विश्वकर्मा के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं