अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकर के बरटोला में बकान नदी के किनारे बुधवार की दोपहर एक अज्ञात शव बकान नदी में बने बांध के पीछे के पानी में औधे मुंह उतरना मिला है घटना की सूचना पर कोतवाली थाना निरीक्षक अमर वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया शव को बांध के पानी से बाहर निकालने के लिए एमडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।
घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 8 कि,मी,दूर ग्राम पंचायत सकरा के बरटोला गांव में बकान नदी के किनारे खेत बनाकर खेत-वाड़ी कर रहे रमाशंकर पिता दुख्खू सिंह की पत्नी देववती सिंह ने बुधवार की दोपहर बकान नदी के बांध में भरे पानी में उसके खेत के पास एक अज्ञात शव पानी में अंधे मुंह उतरना देखा जिससे सडन के कारण बदबू आ रही थी घटना की जानकारी 100 डायल पुलिस को प्रदान की गई सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर निरीक्षक अमर वर्मा,सहा, उपनिरीक्षक संतोष वर्मा,ग्राम पंचायत सकरा सरपंच संतोष कुमार सिंह, अनूपपुर जिला मुख्यालय के वन्य जीव संरक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल एवं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को देखने इसके बाद आस-पास के आने के ग्रामीण अंचलों में किसी व्यक्ति के घूमने या लापता होने की सूचना की जानकारी ली गई लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी वहीं पुलिस द्वारा एनडीआरए,होमगार्ड अनूपपुर की टीम को बुलाकर टीम के सहयोग से अज्ञात मृतक के शव को बकान नदी से बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर