एक महीने बाद 5 हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ की सीमा में गया वापस
अनूपपुर :- जिले में एक महीने से ज्यादा समय बिताने के बाद 5 हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ की सीमा में वापस चला गया जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो ने राहत की सांस ली है , हाथियों ने इस एक महीने में क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों की फसलों घरों को बाहत ज्यादा नुकसान पहुचाया था अब हाथियों का दल छ,ग,राज्य के वन परीक्षैत मरवाही अंतर्गत शिवनी बीट के करहनी गांव पहुंचकर देर रात करहनी पंचायत के सरपंच के घर के पास जुनहाटोला में गणपत पिता गोपाल सिंह गोंड के घर का मेंन गेट से घुसकर सभी पांच हाथी कच्चे मकान में तोड़फोड़ कर घर से धान निकाल कर खाते हुए बाड़ी में पहुंचकर केला एवं अन्य फलों को अपना आहार बनाकर धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए देर रात डढिया से घिनौची होते हुए 13 अगस्त रवीवार की सुबह वन परीक्षेत मरवाही के अंतर्गत घिनौची एवं शिवनी के बीच बांध के पास कतरगडई स्थान में जंगल के अंदर बांस प्लांटेशन में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं,यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के जैतहरी वन परीक्षेत्र की सीमा से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर है वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मरवाही वन परीक्षेत्र अंतर्गत घूसरिया गांव से 4 किलोमीटर दूरी पर है,ग्रामीण जन एवं छ,ग,का वन विभाग का दल निरन्तर निगरानी में लगा है,वर्तमान तक स्थिति सामान्य है।
*सूचना संकलन:-शशिधर अग्रवाल,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर*