जहरीली पिहरी खाने से एक ही परिवार के 5 लोग बीमार publicpravakta.com


 जहरीली पिहरी खाने से एक ही परिवार के 5 लोग बीमार


अनूपपुर :-  जिले के वेंकटनगर के  समीप  ग्राम लहसुना के एक परिवार के 5 लोग जंगली पीहरी खाने के बाद बीमार हो गए सभी को लगातार उल्टियां होने लगी, इनकी हालात बिगड़ती देख परिवार के लोगो द्वारा वेंकटनगर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  ग्राम लाहसुना निवासी आनंद राम भैना एवं उसकी पत्नी राजकुमारी दोनों ही खेत में काम करने के गए थे। जहां बांस के पेड़ के पास में जंगली पिहरी उगी हुई थी । जिसे  घर  खाने के लिए पकाए , जिसे  खाने से आनंद राम एवं उसकी पत्नी राजकुमारी सहित उसकी तीन बेटियां प्रतिज्ञा, साक्षी एवं समृद्धि की हालत बिगड़ गई।  इन्हें लगातार उल्टी होने पर 108 की मदद से वेंकटनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां सभी लोगों का इलाज चल जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget