शैक्षणिक सत्र 2022-23 के जिला स्तरीय ओलंपियाड विजेताओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित
ओलंपियाड परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी कैरियर ग्रोथ कर सकते हैं - कलेक्टर
अनूपपुर :- राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आयोजित जिला स्तरीय ओलंपियाड में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने राज्य स्तर से प्राप्त जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रमाण पत्र कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में प्रदान किए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री सीपी पटेल, जिला षिक्षा अधिकारी श्री आर.एस. धुर्वे, जिला षिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री हेमन्त खैरवाल, सहायक परियोजना प्रबंधक श्री संतोष तिवारी तथा शिक्षक, अभिभावक व जिला स्तर पर ओलंपियाड में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से उनकी शैक्षणिक तैयारियां तथा समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर से रू-ब-रू होते हुए जानकारी साझा की। कलेक्टर ने सभी विद्यार्थियों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए मोटीवेट किया। उन्होंने कहा कि ओलंपियाड परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी शैक्षणिक स्तर के उच्च पायदान को प्राप्त कर कैरियर ग्रोथ कर सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने एवं सहयोग करने की अपेक्षा व्यक्त की।