कांग्रेस ने मनाया अनूपपुर जिले का 20 वा स्थापना दिवस
अनूपपुर :- जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन अनूपपुर में जिले का स्थापना दिवस मनाया गया, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के उपरांत कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर प्रसाद शर्मा के मुख्य अतिथि में व राय बाबू, भगवती प्रसाद शुक्ला, श्रीमती विद्या शर्मा, शिव कुमार गुप्ता के विशिष्ट अतिथि में जिले का 20 वा स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह के द्वारा सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों को सूत का माला पहन कर की गई, इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर प्रसाद शर्मा ने जिले के निर्माण मे कांग्रेस के द्वारा किए गए संघर्ष के बारे में बताया गया, प्रेम कुमार त्रिपाठी ने जिले के विकास में कांग्रेस की भूमिका पर पर अपने विचार व्यक्त किये, भगवती प्रसाद शुक्ल ने अपने उद्बोधन में संयुक्त शहडोल जिले से लेकर अनूपपुर जिले की राजनीतिक विषयों पर प्रकाश डाला गया, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता व श्रीमती विद्या शर्मा ने भी जिले की स्थापना दिवस पर अपने अपने विचार रखे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने रमेश सिंह ने जिले के विकास मे अपार संभावनाओं पर विस्तार से बताया की यह शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के विषय में अत्यधिक कार्य करने की आवश्यकता है, और उसे किस प्रकार किया जा सकता है,
यह रहे उपस्थित
इस स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर प्रसाद शर्मा, राय बाबू, प्रेम कुमार त्रिपाठी, भगवती प्रसाद शुक्ला, डॉ गणेश चटर्जी, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, राजन राठौर, श्रीमती विद्याधर शर्मा, वासुदेव चटर्जी,सुनील पटेल, इलियास मंसूरी, सेवालाल प्रदेश प्रशिक्षक एहसान अली, मयंक त्रिपाठी, श्याम सिंह, प्यारेलाल सेन, राम सजीवन गौतम, उमेश राय, रामाधार बैगा, लक्ष्मण राव, अशोक गुप्ता, पार्षद दीपक शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, भूरा यादव, सेवादल रमेश चौधरी,मो शरीफ, निरंजन सिंह, विजय अग्रवाल, मुन्नू अग्रवाल, मनीष भोजवानी, श्रीमती सावित्री त्रिपाठी, श्रीमती सरिता सोनी, श्रीमती प्रेमवती पासी, श्रीमती बुद्धन भाई, श्रीमती रुकमणी कोल, अजय दास, राधे गुप्ता, गौरी शंकर चौधरी, आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे |