सांप के काटने से जिंदगी एवं मौत के बीच संघर्ष कर रहा 15 वर्षीय बालक का जिला अस्पताल में उपचार जारी publicpravakta.com


सांप के काटने से जिंदगी एवं मौत के बीच संघर्ष कर रहा 15 वर्षीय बालक का जिला अस्पताल में उपचार जारी


अनूपपुर :- कोतवाली थाना अनूपपुर से 6 किलोमीटर दूरी स्थित मानपुर गांव में विगत शनिवार की सुबह घर के अंदर जमीन में सो रहे एक 15 वर्षीय बालक के अंगुलियों में अत्यंत जहरीले करेत प्रजाति के सांप के काट लेने से परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां बालक कोमा की स्थिति में जिंदगी एवं मौत के बीच निरंतर संघर्ष कर रहा है वही चिकित्सकों द्वारा निरंतर उपचार किया जा रहा है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत पोड़ी(मानपुर) की निवासी बेवा नानमती पति स्व,रामपाल कोल जो पोड़ी के साथ मानपुर गांव में स्थित खेत में कच्चा मकान बनाकर बच्चों के साथ रहती है शुक्रवार की रात 15 वर्षीय बालक अशोक कोल जो अपनी बड़ी बहन सुमित्रा कोल के साथ घर के अंदर जमीन में सो रहा था तभी शुक्रवार एवं शनिवार की दरमियानी रात अचानक एक अत्यंत जहरीले करेंत प्रजाति के सांप ने अशोक कोल के दाएं हाथ ने चिंगरी एवं उसके बगल की अंगुली के बीच कस के पकड़कर दांतो से दबाया रहा अचानक दर्द होने पर नींद खुलने से बालक ने दूसरे हाथ से सांप को पकड़कर तेजी से खींचते हुए फेंका तथा बड़ी बहन सुमित्रा को जगाया सुमित्रा ने छोटे भाई को सांप काट लेने को देखते हुए तेजी से दौड़ते हुए पड़ोस में एक चौधरी परिवार को जानकारी देते हुए 108 एंबुलेंस को सूचना दी कुछ देर बाद एंबुलेंस के आने पर अपने भाई अशोक को लेकर जिला अस्पताल अनूपपुर में पहुंची इस दौरान देर रात जिला चिकित्सालय अनूपपुर में कासा गांव के टिकरी टोला में हाथी के हमले से घायल सुनील यादव का उपचार करा रहे वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल एवं जिला अस्पताल के वाहन चालक वीरू यादव ने बालक को बच्चा वार्ड में ले जाकर स्टाफ नर्स एवं शिशु रोग चिकित्सक को जानकारी देकर परीक्षण कराते हुए उपचार प्रारंभ कराया अस्पताल के शिशु रोग कक्ष में ही बालक अशोक कोल की मां नानमति कोल जो अपनी 11 वर्षीय पुत्री नीलम की तबीयत खराब होने पर 31 जुलाई को भर्ती कराई थी रही है ने अशोक को सांप काटने से लाए जाने पर देखा वा बड़ी पुत्री सुमित्रा के साथ दोनों के उपचार में लग गई सर्प काटने से गंभीर स्थिति में बेहोश 15 वर्षीय बालक अशोक कोल विगत 2 दिनों से जीवन एवं मौत के बीच में निरंतर संघर्ष कर रहा है वहीं जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बालक के उपचार में निरंतर लगे हुए हैं।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget