जे पी साहू के नेतृत्व में 11 दिनों की संभाग-स्तरीय तिरंगा यात्रा publicpravakta.com


जे पी साहू  के नेतृत्व में 11 दिनों की संभाग-स्तरीय तिरंगा यात्रा


 एकता और गरिमा के संदेश के साथ लोगों के दिलों में बढ़ती विशेष पहचान


संतोष चौरसिया


 अनूपपुर :- जे पी साहू  के नेतृत्व में  में 11 दिनों की संभाग-स्तरीय तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन 15 अगस्त को बिजुरी नगर से किया गया। यात्रा के दौरान, उन्होंने 16 अगस्त को गोहांड्रा, राजनगर, और डोला में कार्यक्रम आयोजित किए। 17 अगस्त को भक्ता, बहेराबांध, पकरिया, और कोठी तरसीली में समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने 18 अगस्त को गुलीडॉड, छुल्हा, विशन टोला, निगवानी, और गढ़ी में अपना कार्यक्रम संपन्न किया। वे 19 अगस्त को बसखला, बुरहानपुर, और पिपरिया सिमरिया चौक पहुंचकर अपनी 'केशवाही यात्रा' को आगे बढ़ाया। 20 अगस्त को जैतपुर, भटिया, रस मोहनी टिकुरी, और उचेहरा में रात्रि को आराम किया। आज, यानी 21 अगस्त को, उन्होंने नवागांव, खनौधी, कुबरा, और जैसीनगर में व्यौहारी पहुंचकर अपने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अद्भुत सफर के जरिए, वे राष्ट्रीय एकता और गरिमा के संदेश को प्रस्तुत करते हुए लोगों के दिलों में अपनी विशेष पहचान बना रहे हैं इस विशाल गैर राजनीतिक तिरंगा यात्रा से लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत होने के साथ-साथ आजादी का महत्व व अहमियत के बारे में जानने के साथ-साथ लोगों को वृक्षारोपण गौ संरक्षण गाय को रोटी पक्षियों का संरक्षण धर्मांतरण के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है बच्चों को देश के प्रति जागरूक करना शासकीय संपत्तियों की सुरक्षा हेतु आमजन को आगे लाना ही इसका उद्देश्य जो कि यथार्थ में सही होता नजर आ रहा है इसी का देशभक्ति के कारण इस तिरंगा यात्रा में अपार जनसमूह सम्मिलित हो रहा है आमजन ने भी इस तिरंगा यात्रा के आयोजकों को हृदय से आभार व्यक्त किया है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget