राहुल गांधी की आम सभा को ऐतिहासिक बनाने अजय सिंह पहुंचे अनूपपुर
अनूपपुर :- राहुल गांधी के ब्यौहारी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अनूपपुर जिले पधारे अजय सिंह राहुल और कांग्रेस सह प्रभारी संजय कपूर
8 अगस्त को विंध्य क्षेत्र ब्योहारी से 2023 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी की पहली आमसभा होने जा रही है राहुल गांधी 2023 के चुनाव का ब्योहारी से शंखनाद करेंगे उक्त कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अनूपपुर जिले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं कांग्रेस के सह प्रभारी संजय कपूर का आगमन हुआ पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने एवं कांग्रेस का प्रभारी संजय कपूर ने अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा सीटों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्योहारी राहुल गांधी के आम सभा में पहुंचने की अपील किया चुनावी माहौल के कारण लोगों ने अपनी दावेदारी भी प्रस्तुत किया अनूपपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने अपनी ताकत दिखाई और अपने समर्थकों के साथ गर्मजोशी से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह एवं सा प्रभारी संजय कपूर का स्वागत किया इसके पूर्व भी विश्वनाथ सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन पर भी अपना शक्ति प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी अनूपपुर विधानसभा से पूरी जोर-शोर से कर रहे हैं ।