हाथियों का दल रात भर चहल कदमी करता हुआ पगना के जंगल से वापस शाम को गोबरी के जंगल मे पहुंचा publicpravakta.com


हाथियों का दल रात भर चहल कदमी करता हुआ पगना के जंगल से वापस शाम को गोबरी के जंगल मे पहुंचा


अनूपपुर :- शुक्रवार की शाम पाच हाथियों का समूह जैतहरी वन परीक्षेत्र के गोबरी वीट के जंगल से निकलकर जैतहरी-राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग को पार करते हुए बीच में स्थित ठाकुर बाबा मंदिर के पास से होते हुए गोबरी गांव एवं उससे लगे ठेगरहा टोला मे रात भर 5 घरों में तोड़फोड़ कर एवं अनेकों ग्रामीणों के बाड़ियों में लगे विभिन्न तरह के फलों को आहार बनाते हुए शनिवार की सुबह ठेंगरहा से पगना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के मुख्य मार्ग में लगभग 3 किलोमीटर चलते हुए वन परीक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत पगना गांव के जंगल में दोपहर तक आराम करते हुए बडवारनाला को पार कर फिर से वन परीक्षेत्र जैतहरी के गोबरी बीट के जंगल में देर शाम तक चर रहे हैं इस दौरान शुक्रवार की शाम से रात तक लगभग 3 घंटे जैतहरी राजेंद्रग्राम ग्राम मुख्य मार्ग बाधित रहा है,हाथियों की सूचना पर अनूपपुर वन मंडल अधिकारी एस,के,प्रजापति के साथ जैतहरी एवं अनूपपुर का वन अमला,जैतहरी थाने का पुलिस बल के साथ जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल,संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव एवं पटवारी मौके पर रहे हैं हाथियों की समूह के आने को देखकर हाथियों को देखने एवं अपने घर-बाडी की सुरक्षा पर ग्रामीणों की भीड़ पूरी रात लगी रही है, समाचार लिखे जाने तक हाथियों के समूह से किसी भी तरह के जन घायल एवं जनहानि जैसी विपरीत स्थिति नहीं हुई है।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget