इंटक ने कोयलांचल क्षेत्र के तीन नगर परिषद में बनाये नगर अध्यक्ष
इण्टक के अनूपपुर (बदरा) ब्लाक अध्यक्ष -आशीष अग्रवाल
अनूपपुर :- जिले में इण्टक के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह ने जिले के प्रत्येक नगरीय क्षेत्र में एवं जनपद पंचायत क्षेत्र में मज़दुरों हीत में काम करने वाले प्रतिनिधि तैयार करने पुरजोर कवायद में इण्टक के जिला अध्यक्ष बालेन्द्र सिंह परिहार के साथ मिलकर l जिसको आगे बढ़ते हुये इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाँ.जी संजीवा रेड्डी के मंशानुसार एवं मध्य प्रदेश इंटक के प्रदेश अध्यक्ष श्री आर. डी. त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर अनूपपुर जिले में मध्य प्रदेश इंटक का नगरी निकाय और जनपद पंचायत स्तर पर अपनी कमेटियों का विस्तार करने के लिए आज अपनी दुसरी सुची जारी किये l जिसके तहत अनूपपुर इंटक के जिला अध्यक्ष श्री बालेंद्र सिंह परिहार के अनुशंसा पर पाँच नगरीय और एक ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति पत्र विक्रमा सिंह ने जारी किया जिसमें कोयलान्चल हसदेव क्षेत्र के तीन नगर परिषद डुमरकच्छार से अजय कुमार सिंह को इंटक का नगर अध्यक्ष ,एवं नगर परिषद राजनगर से मनोज कुमार चन्देल इण्टक का नगर अध्यक्ष एवं नगर परिषद डोला से हीरालाल यादव को नगर अध्यक्ष बनाये l साथ ही अनूपपुर (बदरा) जनपद स्तर पर इण्टक का ब्लॉक अध्यक्ष आशीष अग्रवाल को नियुक्त किया गया l अनूपपुर इण्टक के जिला अध्यक्ष बालेन्द्र सिंह परिहार ने कहाँ कि हमारे नगर अध्यक्ष और ब्लाक अध्यक्ष अपनी कमेटी का शीघ्र विस्तार कर मज़दूर कल्याण की दिशा में काम करना चालू कर देगे l यदि आवश्यक समझे तो हमारे एस. ई सी एल. में कार्यरत इण्टक के वरिष्ठ पदाधिकारियों सुझाव और सहयोग के साथ असंगठित क्षेत्र के मज़दूर हीत में कार्य करे l